menu-icon
India Daily

भारत में कब आया था पहला Color Television? नहीं जानते होंगे इसका जवाब

Color TV in India: क्या आप ये जानते हैं कि भारत में कलर टीवी कब आया था? शायद ही आप इसके बारे में जानते होंगे. कई बार प्रोडक्ट्स के बारे में नहीं बल्कि वो कब शुरू हुए थे, ये जानना भी जरूरी हो जाता है. ऐसे में आज हम आपको कलर टीवी की हिस्ट्री के बारे में बता रहे हैं. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Color TV in India
Courtesy: Canva

Color TV in India: हम सभी के घर में टीवी है और वो भी कलरफुल. लेकिन एक समय था जब लोगों के पास ब्लैक एंड व्हाइट टीवी ही हुआ करते थे. आप में से कई लोगों ने इस तरह का टीवी देखा होगा. समय के साथ टीवी टेक्नोलॉजी में काफी बदलाव हुआ है. पहले छोटा-सा डब्बा टीवी हुआ करता था और अब एलईडी से लेकर रोलेबल टीवी तक काफी कुछ पेश कर दिया गया है. ये सब तो ठीक है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में कलर टीवी को सबसे पहले कब लाया गया था. अगर नहीं, तो यहां हम आपको इसके बारे में बता रहे हैं. 

भारत में कलर टीवी को 25 अप्रैल 1982 में लाया गया ता. इसकी शुरुआत मद्रास से हुई थी. इसके बाद से ही दूरदर्शन के प्रति दर्शकों का रुझान काफी ज्यादा देखने को मिला. कलर टीवी के आने के बाद कई प्रोग्राम्स बनाए जाने लगे. इसे लेकर कुछ जरूरी बातें हम आपको यहां बता रहे हैं. 

भारत के कलर टीवी की पूरी कहानी:

  • 1982: भारत में पहली बार एशियाई खेलों के दौरान कलर टीवी ब्रॉडकास्ट शुरू किया गया था.

  • 1984: दूरदर्शन ने कलर टीवी ब्रॉडकास्ट शुरू किया, जो शुरुआत में केवल दिल्ली और मुंबई में उपलब्ध था.

  • 1985: कलर टीवी सेट की सेल शुरू हुई. शुरुआत में ये थोड़े महंगे थे जिससे मिडिल क्लास फैमिली के लिए इसे खरीदना मुश्किल था. 

  • 1990 के दशक: कलर टीवी सेट ज्यादा सस्ते हो गए थे जिससे इनकी लोकप्रियता काफी बढ़ी थी.

  • 1995: भारत में पहला कलर टीवी चैनल जी टीवी और स्टार टीवी था. 

  • 2000 के दशक: एलईडी और एलसीडी टीवी की शुरुआत हुई, जो ज्यादा स्लिम और एनर्जी एफिशियंट थे.

  • 2010 के दशक: स्मार्ट टीवी और 4K टीवी की शुरुआत हुई, जिसमें इंटरनेट कनेक्टिविटी और हाई डेफिनेशन वीडियो की सुविधा दी गई थी. 

  • अभी का समय: मार्केट में स्मार्ट के अलावा रोलेबल टीवी का दौर भी जारी है.