Nothing Phones Discount: फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल के दौरान कई फोन्स को कम कीमत में उपलब्ध कराया जाएगा. इस दौरान CMF Phone 1 और Nothing Phone 2a को भी कम कीमत में उपलब्ध कराया गया है. इनकी कीमत को 5,000 रुपये तक कम करने की उम्मीद है जिसके बाद इनकी कीमत 12,999 रुपये से शुरू होगी. अगर आप नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपको इन ऑफर्स के बारे में बता रहे हैं.
फिलहाल, इस डील को लाइव नहीं किया गया है. इस फोन के साथ बैंक ऑफर और फ्लैट डिस्काउंट दिए जाने की संभावना है. सेल शुरू होने से पहले या सेल शुरू होने वाले दिन ही इसकी जानकारी दी जाए.
कंपनी के सीईओ कार्ल पेई ने इन दोनों पर फोन्स पर मिलने वाले ऑफर्स का खुलासा किया है. सेल में इस फोन को मात्र 12,999 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा. जब इस फोन को लॉन्च किया गया था तब इसकी कीमत 15,999 रुपये थी. CMF Phone 1 के बारे में तो हमने आपको बता दिया. इसके अलावा Nothing Phone 2a की कीमत को भी कम किया जा सकता है. इसकी कीमत को 23,999 रुपये से घटाकर 18,999 रुपये किए जाने की उम्मीद है. कहा जा रहा है कि इस फोन पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा सकता है. यह बैंक ऑफर पर आधारित हो सकता है, लेकिन अभी तक कुछ भी पुष्टि नहीं हुई है.
बता दें कि Flipkart Big Billion Days Sale 27 सितंबर को सभी के लिए शुरू होगी और प्लस सब्सक्रिप्शन वाले लोग एक दिन पहले सेल का लाभ उठा पाएंगे. लेकिन, Flipkart ने घोषणा की है कि वह इवेंट से कुछ दिन पहले 22 सितंबर को नथिंग फोन के लिए डील्स का खुलासा किया जाएगा. ऐसे में लोगों के पास समय होगा कि वो नथिंग डिवाइस खरीदना चाहते हैं या नहीं.