menu-icon
India Daily

CMF Phone 1 First Impression: क्या मार्केट में मौजूद फोन्स को मिलेगी टक्कर?

CMF Phone 1 First Impression: हाल ही में 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत में Nothing के सब-ब्रांड CMF ने अपना पहला फोन लॉन्च किया है. इसमें कई खास फीचर्स दिए गए हैं जैसे इसका बैक पैनल इंटरचेंजेबल है और आप अपने मूड के हिसाब से इसे बदल सकते हैं. CMF Phone 1 का जो वेरिएंट हमारे पास आया है उसकी कीमत 17,999 रुपये है. चलिए जानते हैं इसका पहला इम्प्रेशन कैसा रहा.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
CMF Phone 1 First Impression
Courtesy: IDL

CMF Phone 1 First Impression: Nothing के सब-ब्रांड CMF ने अपना पहला फोन हाल ही में लॉन्च किया है. इस फोन में कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो यूजर्स को पसंद आ सकते हैं. यह भारत का पहला फोन है जिसे मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 5G प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है. फोन को अनबॉक्स करने के बाद फोन का लुक हमें कैसा लगा और इसका फर्स्ट इम्प्रेशन कैसा रहा, चलिए जानते हैं. 

डिजाइन से शुरुआत करते हैं, ब्लैक कलर में आने वाला CMF Phone 1 का डिजाइन बेहद ही शानदार है. इसका बैक पैनल मैट फिनिश के साथ आता है. दूसरे फोन्स से कुछ अलग है इसका डिजाइन. इसके बैक पैनल पर 4 छोटे बोल्ट्स लगे हैं और लेफ्ट साइड ऊपर की तरफ ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है. इन बोल्ट्स को खोलकर इसका बैक पैनल चेंज किया जा सकता है. फोन की ग्रिप काफी अच्छी है. राइट साइड में पावर बटन और लेफ्ट साइड में वॉल्यूम बटन दिए गए हैं. नीचे की तरफ चार्जिंग पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और सिम ट्रे मौजूद है. डिजाइन के मामले में तो मुझे ये पसंद आया है. 

डिस्प्ले: 

फोन में 6.67 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. इसकी पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स की है जिससे सनलाइट में फोन की डिस्प्ले देखना आसान रहेगा. 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ डिस्प्ले शानदार रहेगी. मैंने इस पर थोड़ी बहुत यूट्यूब की वीडियोज देखीं जिनकी क्वालिटी मुझे ठीक लगी. OTT ऐप्स को अभी तक ट्राई नहीं किया है लेकिन जल्द ही इसका एक्सपीरियंस आपके साथ शेयर करेंगे. 

प्रोसेसर-रैम-स्टोरेज:

इस फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 5G प्रोसेसर दिया गया है. इस प्रोसेसर के साथ आने वाला यह भारत का पहला फोन है. इसके साथ ही 6 जीबी रैम और 128 जीबी समेत 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट दिया गया है. हमारे पास इसका 8 जीबी रैम वेरिएंट आया है. दो दिन इसे चलाने के बाद शुरुआती एक्सपीरियंस कमाल का रहा. फोन काफी स्मूद काम करता है. कॉलिंग, मैसेजिंग, सोशल मीडिया ब्राउजिंग आदि करने का एक्सपीरियंस अच्छा रहा. 

कैमरा: 

फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है जिसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है और दूसरा पोट्रेट सेंसर है. वहीं, 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर है. इस फोन से कुछ फोटोज मैंने क्लिक की और इनकी क्वालिटी अच्छी रही. दिन की रोशनी में इनकी फोटोज काफी वाइब्रेंट आईं. नाइट फोटोग्राफी अभी ट्राई नहीं की है. कैमरा का फुल रिव्यू हम जल्द ही आपके साथ शेयर करेंगे. 

बैटरी और OS:

फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 33W चार्जिंग को सपोर्ट करती है. वहीं, फोन में Nothing OS 2.6 के साथ एंड्रॉइड 14 दिया गया है. इसके साथ ही अंडर डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है.