लॉन्च होते ही धमाकेदार डिस्काउंट पर बिक रहे CMF के तीनों प्रोडक्ट्स, फोन-वॉच-बड्स सब मिल रहा सस्ता
CMF Phone 1, CMF Buds Pro 2 और CMF Watch Pro 2 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इन तीनों प्रोडक्ट्स की सेल शुरू हो चुकी है. इसे फ्लिपकार्ट, क्रोमा, विजय सेल्स समेत सभी पार्टनर्स के जरिए खरीदा जा सकेगा. इनकी कीमत क्या है, इनके साथ क्या-क्या ऑफर्स दिए जा रहे हैं, चलिए जानते हैं.
Nothing के सब-ब्रांड CMF ने हाल ही में अपने तीन प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है जिसमें CMF Phone 1, CMF Buds Pro 2 और CMF Watch Pro 2 शामिल हैं. इन तीनों फोन्स की पहली सेल शुरू हो चुकी है. स्मार्टफोन की बात करें तो यह कंपनी का पहला फोन है और इसमें कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं जिनमें 16 जीबी तक रैम, एंड्रॉइड 14, 50 मेगापिक्सल का कैमरा, सुपर एमोलेड डिस्प्ले शामिल हैं.
कीमत की बात करें तो CMF Phone 1 दो मॉडल में आता है जिसका पहला वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 15,999 रुपये है. वहीं, दूसरा वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 17,999 रुपये है. सेल के पहले दिन यूजर्स को स्पेशल बैंक ऑफर्स दिए जाएंगे जिसके बाद CMF Phone 1 की कीमत क्रमश: 14,999 रुपये और 16,999 रुपये रह जाएगी. वहीं, अगर कोई फोन को फ्लिपकार्ट से खरीदता है तो CMF Power 33W चार्जर को मात्र 799 रुपये में खरीदा जा सकेगा. यह ऑफर अगले 60 दिन तक उपलब्ध रहेगा.
CMF Watch Pro 2 और CMF Buds Pro 2 की कीमत:
CMF Watch Pro 2 की कीमत 4,999 रुपये है. यह कीमत डार्क ग्रे और एश ग्रे कलर वेरिएंट की की है. वहीं, वीगन लैदर के साथ ब्लू और ऑरेंज कलर वेरिएंट की कीमत 5,499 रुपये है. CMF Watch Pro 2 के बेजल्स और स्ट्रैप सेट को 749 रुपये में खरीदा जा सकेगा. CMF Buds Pro 2 की बात करें तो यह 4,299 रुपये में खरीदा जा सकेगा.
CMF Watch Pro 2 और CMF Buds Pro 2 के साथ 31 जुलाई तक 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. वहीं, इसे फ्लिपकार्ट, क्रोमा, विजय सेल्स समेत सभी पार्टनर्स के जरिए खरीदा जा सकेगा.
CMF Phone 1 के फीचर्स:
यह भारत का पहला फोन है जिसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 5जी प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो एक बार के चार्ज में दो दिन तक चल सकती है. 16 GB तक की रैम के साथ, आप इससे बहुत ही स्मूथ मल्टीटास्किंग का मजा उठा सकते हैं. यह फोन नथिंग OS 2.6 पर चलता है, जो एंड्रॉइड 14 से लैस है.
इसके दमदार कैमरा सिस्टम है जिसमें बोकेह इफेक्ट के लिए एक डेडिकेटेड पोर्ट्रेट सेंसर के साथ सोनी 50 MP रियर कैमरा और 16 एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 6.67 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसमें अल्ट्रा-स्मूथ 120 हर्ट्ज एडेप्टिव रिफ्रेश रेट उपलब्ध कराया गया है.
CMF Watch Pro 2 के फीचर्स:
यह एक वर्सटाइल और स्टाइलिश स्मार्टवॉच है जिसमें इंटरचेंजेबल बेजल डिजाइन है. इसमें 1.32 एमोलेड ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले है जो हाई रेजोल्यूशन दिया गया है. इसमें 100 से ज्यादा वॉच फेस कस्टमाइजेबल ऑप्शन भी दिए गए हैं. यह 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड और 5 स्पोर्ट के ऑटोमेटिक रिकॉग्निशन का सपोर्ट मिलता है. इसमें चौबीसों घंटे हेल्थ मॉनीटरिंग, ब्लूटूथ कॉल, म्यूजिक कंट्रोल और नोटिफिकेशन एवं रिमोट कैमरा कंट्रोल जैसे इंटेलिजेंट फीचर्स भी दिए गए हैं. IP68 वाटर एवं डस्ट रजिस्टेंस के साथ, यह एक एक्टिव लाइफस्टाइल सपोर्ट करती है. इसमें 11 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिलती है.
CMF Buds Pro 2 के फीचर्स:
CMF बड्स प्रो 2 को ड्यूल ड्राइवर्स, LDAC™ टेक्नोलॉजी, हाई-रेज ऑडियो वायरलेस सर्टिफिकेशन, 50 dB स्मार्ट ANC और कस्टमाइजेबल स्मार्ट डायल के साथ बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस दिया गया है. ये बड्स 10 मिनट के क्विक चार्ज में 43 घंटे की बैटरी लाइफ और 7 घंटे का प्लेबैक देता है.