CMF Neckband Pro और CMF Buds की लॉन्च डेट कंपनी ने कंफर्म कर दी है. इन प्रोडक्ट्स को अगले महीने लॉन्च किया जाएगा. इनके बारे में पिछले काफी समय से खबरें सामने आ रही थीं. कंपनी ने CMF Neckband Pro और CMF Buds ट्रू वायरलेस स्टीरियो (टीडब्ल्यूएस) इयरफोन के कुछ फीचर्स का खुलासा किया है. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, इन दोनों प्रोडक्ट्स को 5 मार्च को भारत में लॉन्च किया जाएगा.
इन दोनों प्रोडक्ट्स के साथ Nothing Phone 2a भी लॉन्च किया जाएगा. इन सभी को फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकेगा. CMF Neckband Pro के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5 माइक्रोफोन दिए गए होंगे जो कॉल के दौरान एआई-असिस्टेड नॉइस कैंसिलेशन का इस्तेमाल करेंगे. वहीं, यह डिवाइस 50dB तक हाइब्रिड एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) को सपोर्ट करता है.
CMF Neckband Pro और CMF Buds के संभावित फीचर्स: CMF Buds की बात करें तो इसमें बायो फाइबर और कस्टम टीपीयू के साथ 12.4 मिमी ड्राइवर दिए गए होंगे. वहीं, इसमें CMF Neckband Pro की तरह, ANC सपोर्ट उपलब्ध कराएगा. कंपनी ने यह भी बताया है कि CMF Neckband Pro और CMF Buds दोनों को Nothing X ऐप के जरिए ऑपरेट किया जा सकेगा. एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, इसमें अल्ट्रा बास टेक्नोलॉजी 2.0 भी दी जाएगी.
एक टीजर से पता चला था कि इन प्रोडक्ट्स को व्हाइट और सिल्वर कलर में पेश किया जा सकता है. वहीं, कंपनी की वेबसाइट से पता चला था कि इसे ऑरेंज कलर में पेश किया जा सकता है. अब 5 मार्च को देखना यह होगा कि इन्हें किस कलर और किन फीचर्स के साथ उपलब्ध कराया जाएगा.
Nothing Phone 2a के संभावित फीचर्स: कंपनी ने कंफर्म किया है कि इसमें Dimensity 7200 Pro चिपसेट दिया जाएगा. इसमें 50 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया जा सकता है. फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, 5000mAh की बैटरी और 45W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. इसमें 12 जीबी तक रैम, 256 जीबी स्टोरेज दी जाएगी. एंड्रॉइड 14 और IP54 डस्ट/वॉटर रेटिंग दी गई है. इस फोन की कीमत 30,000 रुपये से कम हो सकती है.