CMF Products Launch: सीएमएफ फोन 2 प्रो के अलावा भी कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किए गए हैं. सीएमएफ ब्रांड के तहत बड्स भी लॉन्च किए गए हैं. सीएमएफ बड्स 2025 लाइनअप के तहत तीन बड्स लॉन्च किए गए हैं जो कमाल की साउंड क्वालिटी देते हैं. साथ ही कमाल की स्मार्ट सर्विसेज भी उपलब्ध कराते हैं. इनमें क्या कुछ फीचर्स दिए गए हैं, चलिए जानते हैं.
CMF ऑडियो: यह लाइनअप नई कीमत पर उपलब्ध है. रोजमर्रा की ऑडियो जरूरतों से लेकर इमर्सिव सेशन और पर्सनलाइज्ड साउंड तक, हर जरूरत और म्यूजिक प्रोफाइल के लिए CMF बड्स का पेयर है.
ये बड्स आपके हर हर दिन के साथी हैं जो साउंड के मामले में काफी शानदार हैं. साथ ही कंफर्टेबल होने के साथ-साथ स्मार्ट सर्विसेज के साथ भी आते हैं. Dirac Opteo™ ट्यूनिंग, 48dB हाइब्रिड ANC और स्पेशियल ऑडियो इफेक्ट भी इसमें दिया गया है.
बड्स 2 प्लस उन लोगों के लिए बनाया गया है जो म्यूजिक को लेकर ज्यादा डिमांडिंग होते हैं. यह यूनिक ऑडियन्स उपलब्ध कराते हैं. यह आपकी यू प्रोफाइल को बेहतर बनाती है.
बड्स 2a एक बेहतरीन एंट्री-लेवल ऑप्शन है जो क्लियर वॉल्यूम देने में मदद करती है. लाइटवेट डिजाइन के साथ यह 42dB ANC, 12.4 mm बायो-फाइबर ड्राइवर और पूरे दिन सुनने के लिए डीप बास और, हाई-क्वालिटी ऑडियो देता है.
CMF Phone 2 Pro व्हाइट, ब्लैक, ऑरेंज और लाइट ग्रीन कलर में उपलब्ध होगा. CMF बड्स 2a को 2199 रुपये, CMF बड्स 2 को 2699 रुपये और CMF बड्स 2 प्लस को 3299 रुपये में उपलब्ध कराया गया है. CMF बड्स 2, बड्स 2 प्लस और बड्स 2a भारत में Q2 2025 के अंत तक उपलब्ध होंगे. CMF फोन 2 प्रो एक्सेसरीज जल्द ही भारत में लॉन्च की जाएंगी.