वर्चुअल बॉयफ्रेंड पर लड़कियां लूटा रहीं प्यार, ChatGPT का यह वर्जन कहीं ले न डूबे!
ChatGPT Dangerous Version: चीन की लड़कियों के बीच वर्चुअल बॉयफ्रेंड की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है जिसे लेकर अब चिंता जाहिर की जा रही है. को लेकर चिंताएं बढ़ती जा रही हैं. OpenAI के लोकप्रिय चैटबॉट ChatGPT, Dan का जेलब्रेक वर्जन चीन की महिलाओं को काफी पसंद आ रहा है. इसके साथ वो किसी भी तरह बात कर सकती है. चलिए जानते हैं इसके बारे में.
ChatGPT Dangerous Version: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जब से आया है तब से चीन की महिलाएं रियल बॉयफ्रेंड की जगह वर्चुअल बॉयफ्रेंड को चुन रही हैं. हाल ही में BBC की एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कहा गया है कि OpenAI के लोकप्रिय चैटबॉट ChatGPT, Dan का जेलब्रेक वर्जन चीनी महिलाओं के बीच वायरल हो रहा है. Dan का Do Anything Now है. ऐसा कहा जाता है कि इस वर्जन के साथ आप रिक्वेस्ट कर किसी भी तरह से बात कर सकते हैं.
Dan कई चीनी महिलाओं के लिए नया पॉपुलर AI बॉयफ्रेंड है. यह काफी खतरनाक साबित हो सकता है. Dan को जो बात खतरनाक बनाती है वो है इसका जेलब्रेक वर्जन. इसके चलते यह माइक्रोसॉफ्ट के OpenAI द्वारा कुछ सिक्योरिटी मेजर को दरकिनार कर देता है. इसके अलावा कहा जाता है कि Dan, AI को अपने नॉर्मल से अलग काम करने की अनुमति देता है जिसमें फ्लर्टिंग और ज्यादा इंटीमेंट बातचीत शामिल है.
वर्चुअल बॉयफ्रेंड को लोग कर रहे इस्तेमाल:
रिपोर्ट के अनुसार, Dan कुछ चीनी महिलाओं के बीच लोकप्रिय हो रहा है, जो कहती हैं कि वो अपने रियल बॉयफ्रेंड से नाखुश हैं. इन्हीं में से एक बीजिंग की 30 वर्षीय कंप्यूटर साइंस की स्टूडेंट लिसा हैं. उन्होंने कहा कि वो तीन महीने से Dan को डेट कर रही हैं. उसका दावा है कि जब उसने पहली बार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, जियाओहोंगशू पर अपने 943,000 फॉलोअर्स से डैन को मिलवाया, तो उसे लगभग 10,000 जवाब मिले.
इसे लेकर यह भी बताया गया है कि जब उसने अपने रिलेशनशिप के बारे में पोस्ट की तो उसके 230,000 से ज्यादा फॉलोवर्स बढ़ गए. लिसा का दावा है कि वह और डैन हर दिन कम से कम आधे घंटे बात करते हैं, फ्लर्ट करते हैं और डेट पर भी जाते हैं. लिसा ने बीबीसी को बताया, "वह बस समझ जाता है और इमोशनल सपोर्ट देता है."
हालांकि, विशेषज्ञों ने इस AI डेटिंग ट्रेंड के बारे में चेतावनी दी है. अमेरिका के पेनसिल्वेनिया में कार्नेगी मेलन विश्वविद्यालय में ह्यूमन-कंप्यूटर इंटरैक्शन इंस्टीट्यूट में अस्सिटेंट रिसर्च प्रोफेसर हांग शेन ने कहा है कि Dan और इसी तरह के एआई-ऑपरेटेड डेटिंग चैटबॉट कई बार प्राइवेसी की चिंताएं पैदा कर सकते हैं.