Free AI Tool: पिछले एक साल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टेक्नोलॉजी की दुनिया में सबसे ज्यादा चर्चा में रहा है. दुनिया की कई बड़ी कंपनियां AI को अपनाने में आगे बढ़ रही हैं और कई सेक्टर में AI का इस्तेमाल किया जा रहा है. अगर आप भी AI टूल्स का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब आपको हर महीने AI टूल्स के लिए पैसे खर्च नहीं करने होंगे, क्योंकि जल्द ही एक पॉपुलर AI टूल बिल्कुल फ्री मिलने वाला है.
Ernie एक चाइनीज AI टूल है, जिसे इस्तेमाल करने के लिए पहले मंथली सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता था. लेकिन इसकी पेड सर्विस होने की वजह से कई लोग इसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे. अब यह समस्या खत्म होने जा रही है. चीन की मशहूर सर्च इंजन कंपनी Baidu ने वीचैट पोस्ट के जरिए घोषणा की है कि वह 1 अप्रैल से Ernie AI टूल को पूरी तरह से फ्री कर रही है. इसका मतलब है कि अब यूजर्स बिना कोई शुल्क दिए इस AI टूल को एक्सेस कर पाएंगे.
Baidu कंपनी ने बताया कि Ernie की फ्री सर्विस डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों डिवाइसेस पर उपलब्ध होगी. कंपनी ने कहा कि उनकी टेक्नोलॉजी लगातार बेहतर हो रही है और लागत भी कम हो गई है, इसलिए उन्होंने यह बड़ा फैसला लिया है.
आपको बता दें कि Baidu उन पहली कंपनियों में से एक थी जिसने AI में निवेश किया था. जब साल 2022 में OpenAI ने ChatGPT लॉन्च किया, तब Baidu ने भी AI के क्षेत्र में काम करना शुरू कर दिया था. हालांकि, उस समय कंपनी ने अपने Ernie LLM मॉडल को पूरी तरह से लॉन्च नहीं किया था. लेकिन अब कंपनी का कहना है कि उनका नया Ernie 4.0 AI मॉडल कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है, जो GPT-4 को टक्कर दे सकता है. यह नया मॉडल ज्यादा तेज, स्मार्ट और एडवांस होगा, जिससे यूजर्स को बेहतर AI एक्सपीरियंस मिलेगा.
हर कोई बिना पैसे खर्च किए AI का इस्तेमाल कर सकेगा.
स्टूडेंट्स, प्रोफेशनल्स और बिजनेस यूजर्स के लिए मददगार होगा.
अन्य पेड AI टूल्स को कड़ी चुनौती मिलेगी.
Baidu का AI टूल ज्यादा यूजर्स तक पहुंचेगा.