menu-icon
India Daily

500 रुपये से कम में DJ वाला साउंड! इतने सस्ते में फिर नहीं मिलेगा Bluetooth Headset

Cheapest Bluetooth Headset: अगर आप अपने लिए एक नया ब्लूटूथ हैडसेट खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपको एक अच्छे ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Cheapest Bluetooth Headset
Courtesy: Flipkart

Cheapest Bluetooth Headset: अगर आप जिम जाते हैं या गाने सुनने का शौक है और आपको एक अच्छा ईयरबड चाहिए जिसकी कीमत 500 रुपये से कम हो तो आप एकदम सही जगह आए हैं. यहां हम आपको Flipkart पर मिल रहे एक सस्ते ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं जिसके साथ 30 घंटे तक का बैटरी बैकअप और क्विक कंट्रोल्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. हम बात कर रहे हैं U&i Prime Buzz 8 की. चलिए जानते हैं इसकी खासियत और कीमत. 

U&i Prime Buzz 8 की कीमत और ऑफर्स: वैसे तो इस ब्लूटूथ ईयरबड की कीमत 2,499 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट सेल के दौरान इसे 80% डिस्काउंट के साथ मात्र 494 रुपये में खरीदा जा सकेगा. ब्लैक कलर में आने वाला यह ईयरबड काफी अच्छा लग रहा है. चलिए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में. 

U&i Prime Buzz 8 के फीचर्स: बैटरी के मामले में ये काफी अच्छे कहा जाते हैं. इसे एक बार के चार्ज में 30 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है. सिर्फ यही नहीं, इसका स्टैंडबाय टाइम 500 घंटे का है. इसके साथ ही, अगर आप जिम जाते हैं या फिर एक्सरसाइज करते हैं और इस दौरान गाने सुनने का शौक है तो यह आपको पसंद आ सकते हैं. इसमें क्विक कंट्रोल्स दिए गए हैं जिससे इन्हें कंट्रोल करना आसान हो जाता है. इसमें माइक दिया गया है. साथ ही फोन से कनेक्ट करने के लिए ब्लूटूथ 5.1 वर्जन दिया गया है. इसकी वायरलेस रेंज 10 मीटर तक की है. 

अगर आपको सस्ते में अच्छा ईयरबड चाहिए तो यह आपको पसंद आ सकता है. लेकिन अगर आपका बजट ज्यादा है तो आपको दूसरी कंपनियों के कई और ऑप्शन भी मिल जाएंगे जो आपको काफी पसंद आ सकते हैं. यहां boAt, Sony, OnePlus, Redmi आदि के ईयरबड्स लिस्ट किए गए हैं.