menu-icon
India Daily

ChatGPT में आया गजब का फीचर, अब ऑनलाइन शॉपिंग करना होगा और आसान

ChatGPT Shopping Feature: ChatGPT का इस्तेमाल हर कोई कर रहा है और इसमें शॉपिंग भी उपलब्ध कराया जाएगा. इसकी जानकारी खुद OpenAI ने दी है. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
ChatGPT Shopping Feature

ChatGPT Shopping Feature: ओपनएआई ने मंगलवार को चैटजीपीटी सर्च में कई सुधारों की घोषणा की. अब इसमें शॉपिंग एक्सपीरियंस भी मिलेगा. सैम ऑल्टमैन ने की कंपनी ने कहा कि यूजर्स अब चैटजीपीटी में किसी प्रोडक्ट को सर्च कर सकते हैं, ऑप्शन्स को कंपेयर कर सकते हैं और उन्हें खरीद भी सकते हैं. इसमें पर्सनलाइज्ड रिकमडेशन्स, विजुअल प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन, कीमत और प्रोडक्ट रिव्यू की सुविधा भी मिलेगी. यहां पर प्रोडक्ट खरीदने के लिए सीधे लिंक भी दिए जाएंगे. 

कंपनी ने आगे कहा कि प्रोडक्ट रिजल्ट इंडीपेंडेंटली चुने जाते हैं और ये विज्ञापन नहीं होते हैं. ओपनएआई ने कहा कि चैटजीपीटी में कमर्शियल अभी भी शुरुआती फेज में है और हम व्यापारियों को अपनी इस यात्रा में साथ लाते रहेंगे. ये शॉपिंग इम्प्रूवमेंट प्लस, प्रो, फ्री और लॉग-आउट यूजर्स के लिए हर उस मार्केट में शुरू किए जा रहे हैं जहां चैटजीपीटी उपलब्ध है. 

ओपनएआई देगा बेहतर जवाब: 

ओपनएआई के अनुसार, मेमोरी जल्द ही सर्च और शॉपिंग के साथ काम करेगी, जिसका सीधा मतलब है कि चैटजीपीटी आपके सवाल का बेहतर जवाब देने के लिए आपकी पिछली बातचीत से रेफरेंस लेगा. कंपनी ने बताया कि हमेशा की तरह, ChatGPT की मेमोरी को कंट्रोल किया जा सकेगा और सेटिंग में जाकर कभी भी अपडेट कर पाएंगे. अगले कुछ हफ्तों में इसे शुरू करने का प्लान बनाया जा रहा है. यह आईए, यूके, स्विटजरलैंड, नॉर्वे, आइसलैंड और लिकटेंस्टीन को छोड़कर सभी प्लस और प्रो यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. 

ChatGPT व्हाट्सऐप के जरिए देगा जवाब: 

अब आप ChatGPT को एक व्हाट्सऐप मैसेज भेजकर अप-टू-डेट जवाब और लाइव स्पोर्ट्स स्कोर प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक मैसेज करना होगा जिसमें +1-800-242-8478 नंबर पर मैसेज करना होगा. जो भी आप पूछना चाहते हैं वो मैसेज पर लिखें.