Ghibli Style Pet Image To Human: ChatGPT पर Ghibli इमेजेज ने धूम मचा दी थी. लोगों ने अपनी फोटोज बना-बनाकर डालने का सिलसिला अब तक नहीं छोड़ा है. अब इस स्टाइल में एक नया ट्रेंड जुड़ गया है जिसमें लोग अपने पेट की फोटो डाल रहे हैं और वो उसे इंसान की फोटो बनाकर कन्वर्ट कर रहा है. यह चलन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ChatGPT ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि क्या आप देखना चाहते हैं कि अगर आपके पालतू जानवर इंसान होते तो वे कैसे दिखते? यह फोटोज बनाना फ्री है और सभी के लिए उपलब्ध है. आपको बस एक फोटो अपलोड करनी है और लिखना है कि Show me what my pet would look like as a human.
कई लोग इसे लेकर हैरान हैं. वहीं, कुछ को शक हो रहा है कि एआई इतनी ओरिजिनल दिखने वाली फोटोज कैसे बना सकता है. एक व्यक्ति ने पोस्ट किया कि उसे यह कॉन्सेप्ट बहुत पसंद आया. दूसरे यूजर ने लिखा कि वो अपनी फोटो अपलोड करें और OpenAI को फ्रेश ट्रेनिंग डाटा दें जिससे वो मॉडल बेकार न हो जाए और कम प्रॉफिटेबल बनें. तीसरे ने कहा कि कोई भी ऐसा नहीं चाहता. चौथे ने लिखा कि यह काफी मजेदार लग रहा है. मैं अपने पेट को एक इंसान के रूप में देखने का इंतजार नहीं कर सकता है.
जब से घिबली को पेश किया गया है तब से लेकर अब तक लोगों में इसका क्रेज खत्म नहीं हुआ है. हां, थोड़ा कम जरूर कहा जा सकता है लेकिन अभी भी लोग इसे काफी ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं. लोगों ने अपनी पुरानी फोटो से नए फोटोज तक कई क्रिएशन किए हैं. साथ ही कई लोगों की फोटो को तो घिबली ने एक अलग ही रूप दिया था. घिबल की डिजाज्सटर्स की कहानी आप इस लिंक पर जाकर पढ़ सकते हैं. AI Ghibli के ये 7 बड़े ब्लंडर, जानकर सिर पकड़ लेंगे