ChatGPT India Market: OpenAI के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) ब्रैड लाइटकैप का कहना है कि ChatGPT में फोटोज के लिए यह पहला हफ्ता काफी क्रेजी रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले मंगलवार से 130 मिलियन यूजर्स ने ChatGPT पर 700 मिलियन से ज्यादा फोटोज बनाई हैं. लाइटकैप ने भारतीय मार्केट को लेकर बताया है कि भारत उनका सबसे तेजी से बढ़ता ChatGPT मार्केट है. उन्होंने कहा कि इस विजुअल क्रिएटिविटी की रेंज काफी प्रेरणादायक है.
कुछ ही दिन पहले ही सैम अल्टमैन ने एक पोस्ट डाला था जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत एआई को अपना रहा है. उन्होंने इसे शानदार बताया था. साथ ही उन्होंने अपनी एक इमेज भी शेयर की थी जिसमें उन्होंने टीम इंडिया की क्रिकेट प्लेयर जर्सी पहनी थी. यह उन्होंने भारतीय यूजर्स को लुभाने के लिए किया था.
very crazy first week for images in chatgpt - over 130M users have generated 700M+ (!) images since last tuesday
— Brad Lightcap (@bradlightcap) April 3, 2025
India is now our fastest growing chatgpt market 💪🇮🇳
the range of visual creativity has been extremely inspiring
we appreciate your patience as we try to serve…
इस बीच, CRED के फाउंडर कुणाल शाह ने इसे लेकर जवाब दिया था कि भारत दुनिया का MAU फार्म है. यह OpenAI का भारत से ज्यादा से ज्यादा यूजर को आकर्षित करने का तरीका हो सकता है. जो लोग नहीं जानते, उनके लिए बता दें कि MAU का मतलब मंथली एक्टिव यूजर से है. एक अरब से ज्यादा लोगों और तेजी से बढ़ते स्मार्टफोन के इस्तेमाल के साथ, भारत उन कंपनियों के लिए एक बड़ा अवसर उपलब्ध कराता है जो बड़े यूजर बेस का फायदा उठाना चाहती हैं.
कंपनी लगातार इस बात को भी बता रहा ही है कि उनकी टीम नए इमेज जनरेशन फीचर की लोकप्रियता को लेकर किस तरह की चुनौतियां का सामना कर रही है. लाइटकैप ने कहा कि वो यूजर्स के धैर्य की सराहना करते हैं क्योंकि वो हर किसी की इमेज बना रहे हैं और टीम चौबीसों घंटे काम करती रहती है.