इस मामले में गलती कर रहा है ChatGPT और Gemini AI, आप भी जानें

ChatGPT, Google के Gemini और अन्य लोकप्रिय एआई चैटबॉट्स की लोकप्रियता बढ़ रही है, लेकिन इन चैटबॉट्स में एक बड़ी कमजोरी है और वह है न्यूज की समरी देना.

AI News Summary Error: ChatGPT, Google के Gemini और अन्य लोकप्रिय एआई चैटबॉट्स की लोकप्रियता बढ़ रही है, लेकिन इन चैटबॉट्स में एक बड़ी कमजोरी है और वह है न्यूज की समरी देना. जी हां, इस महीने की शुरुआत में आई एक स्टडी के अनुसार, सिर्फ एप्पल ही नहीं बल्कि अन्य एआई टूल भी यूजर्स के लिए न्यूज समरी देने में दिक्कतों का सामना कर रहे हैं.

एआई मॉडल को मौजूदा डाटा पर ट्रेन किया जा रहा है जिससे पहले से बेहतर एक्सपीरियंस मिल सके. लेकिन फिर भी, एआई समरी एक्यूरेट नहीं है और कुछ चिंताजनक मामले सामने आए हैं. 

AI News Summary को लेकर क्या है समस्या: 

इस स्टडी में ChatGPT, CoPilot और Gemini जैसी संस्थाओं को लगभग 100 न्यूज समरी देने के लिए कहा गया था. इन समरी को चेक करना और उन्हें रेटिंग देने के लिए कई पत्रकारों को बुलाया गया था. इसके रिजल्ट काफी चौंकाने वाले थे. स्टडी में पाया गया कि 50 प्रतिशत से ज्यादा एआई समरी में कंटेंट को लेकर कुछ दिक्कतें थीं. इतना ही नहीं, इन AI न्यूज में से 19 प्रतिशत में फैक्चुअल एरर थीं. इसी तरह का कुछ Apple के AI समरी टूल के बारे में भी सुना गया ता जिसे आखिरकार iOS 18.3 अपडेट के साथ डिसेबल कर दिया गया था.

वहीं, Google को भी AI की खामियों का सामना करना पड़ा है. AI और तकनीक के इर्द-गिर्द सिक्योरिटी रेलिंग देना काफी जरूरी है और इस तरह की रिसर्च से पता चला है कि उनकी एक्यूरेसी काफी गड़बड़ है. Google या OpenAI जैसी दिग्गज कंपनियों को सावधान रहने की जरूरत है और जल्द से जल्द इन्हें सही करने की भी जरूरत है.