Chat Xi PT AI Chatbot: ChatGPT लोगों के बीच कितना लोकप्रिय है ये तो किसी से छिपा नहीं है. अब चीन ने भी एक AI चैटबॉट Chat Xi PT लॉन्च कर दिया है. यह LLM मॉडल देश के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पॉलिटिकल थॉट पर ट्रेन किया गया है. इसके साथ-साथ चीन के साइबरस्पेस एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा किए गए कामों पर भी इसे ट्रेन किया गया है. चलिए जानते हैं कि यह नया चैटबॉट क्या-क्या काम कर सकता है.
क्या है Chat Xi PT:
Chat Xi PT चाइनीज और इंग्लिश के बीच में ट्रांसलेट कर सकता है.
यह सवालों के जवाब, रिपोर्ट बनाना, जानकारी को समराइज करने जैसा काम भी कर सकता है.
यह पॉलिटिक्स, इकोनॉमिक्स और कल्चर पर शी जिनपिंग के विचारों को लोगों तक पहुंचाने और प्रसार करने पर फोकस करेगा जो चीन में एक बड़े अभियान का हिस्सा है.
ऐसा तब हुआ है जब चीन ने जेनरेटिव एआई के लिए सख्त नियम पेश किए जिसमें यह सुनिश्चित करना होता है कि कंटेंट राज्य की पावर को खत्म न करे.
Baidu और अलीबाबा जैसी बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों ने यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए हैं कि उनके AI मॉडल ऐसे कंटेंट न बनाएं जिन्हें सेंसिटिव माना जा रहा हो.
रिपोर्ट के अनुसार, Chat Xi PT का इस्तेमाल रिचर्स सेटिंग में किया जाता है लेकिन बाद में इसे सभी के लिए जारी किया जा सकता है.
यह चाइनीज और इंग्लिश भाषा को सपोर्ट करती है.
यह चैटबॉट सुनिश्चित करेगा कि गलत कंटेंट को लोगों तक पहुंचने से रोका जा सके.
LLM खासतौर से चीन साइबरस्पेस रिसर्च इंस्टीट्यूट के सर्वर पर होस्ट किया जाता है, जहां कड़ी सिक्योरिटी के लिए सभी डाटा प्रोसेसिंग लोकल लेवल पर होती है. यह प्री-ट्रेन्ड मॉडल अभी कुछ ही लोगों के लिए उपलब्ध हैं जिन्हें इन्वाइट भेजा गया है. इस पर अभी टेस्टिंग जारी है. यह लिमिटेड रिलीज किया गया है और इस पर सख्त साइबर सिक्योरिटी रूल्स को लागू किए जा रहे हैं.
अब यह तो जाहिर है कि जब Chat Xi PT चैटबॉट को शी जिनपिंग के पॉलिटिकल थॉट पर ही ट्रेन किया गया है तो इसमें उनकी अच्छाईयां तो भर-भरकर होंगी ही. ऐसे में देखना यह दिलचस्प रहेगा कि क्या यह शी जिनपिंग के अलावा भी किसी के लिए अच्छा बोलेगा या नहीं.