menu-icon
India Daily

रेलवे स्टेशन पर फोन चार्ज करना है सबसे बड़ी गलती! महंगा फोन भी बन जाएगा डब्बा

Railway Station Phone Charging: अगर आप रेलवे स्टेशन पर फोन चार्ज करते हैं तो आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए जिससे आपका फोन खराब होने से बच सकता है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Social Media

Railway Station Phone Charging: ट्रेन में तो आपने सफर किया ही होगा. रेलवे स्टेशन पर फोन भी चार्ज पर लगाया होगा क्योंकि बंद फोन तो हमें काटने को दौड़ता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये करना कितना खतरनाक साबित हो सकता है. अगर आप सावधान नहीं रहे तो आपका फोन खराब हो सकता है. जी हां, एक गलती आपके अच्छे खासे फोन को डब्बे में तब्दील कर सकती है. चलिए जानते हैं इसके पीछे का कारण. 

कई बार लोग अपने साथ एडप्टर के बजाय सिर्फ केबल कैरी करते हैं और उसी से काम चला लेते हैं. रेलवे स्टेशन पर कई बार टाइप-A चार्जिंग पोर्ट मिल जाता है जिसमें लोग अपना केबल लगाकर फोन चार्ज कर लेते हैं. लेकिन ऐसा करना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. चलिए जानते हैं ऐसा क्यों है. 

टाइप-A पोर्ट बन सकता है खतरनाक: अगर आप टाइप-ए सॉकेट में अपना फोन चार्जिंग पर लगा देते हैं तो इससे फोन और केबल दोनों को नुकसान पहुंच सकता है. क्योंकि आजकल ज्यादातर फोन्स में टाइप-सी कनेक्टविटी दी गई है. अगर आप कोई लोकल केबल जिसमें टाइप-ए कनेक्टर है, इस्तेमाल करते हैं तो इससे चार्जिंग क्वालिटी पर असर पड़ता है. सिर्फ यही नहीं, ये फोन की बैटरी को भी खराब सकते हैं. 

सिर्फ यही नहीं, रेलवे स्टोशन पर जो सॉकेट लगे होते हैं उनकी स्थिति भी खराब होती है. इनमें धूल और गंदगी जमी होती है जो केबल को भी खराब कर सकती है. इससे शॉर्ट सर्किट का खतरा भी बना रहता है. इसके अलावा हैकिंग का खतरा भी बना रहता है. हैकर्स पब्लिक प्लेस के चार्जिंग सॉकेट पर नजर गढ़ाए रहते हैं और जैसे ही लोग उसमें अपना केबल लगाते हैं तो हैकर्स उनके फोन में मैलवेयर इंस्टॉल कर उनके फोन का एक्सेस हासिल कर लेते हैं. 

रेलवे स्टेशन पर फोन चार्ज करते समय इन बातों का रखें ध्यान: 

  • रेलवे स्टेशन पर फोन चार्ज करना है तो आपके पास ओरिजिनल चार्जर और केबल होना जरूरी है. 

  • अगर आपका चार्जर खराब हो गया है तो आधिकारिक स्टोर पर जाकर चार्जर खरीदें

  • जब भी फोन चार्ज करें तो फोन पर नजर बनाए रखें. 

  • अगर फोन चार्ज करते समय किसी तरह की बदबू या धुंआ दिखता है तो फोन को तुरंत चार्जिंग से हटा लें.