CES 2024: Samsung से LG तक इन कंपनियों ने लॉन्च किए धाकड़ प्रोडक्ट्स, देखकर रह जाएंगे दंग

CES 2024: इस इवेंट के दौरान सैमसंग से लेकर एलजी तक कई कंपनियों ने अलग-अलग प्रोडक्ट और इनोवेशन्स पेश किए हैं. 

Shilpa Srivastava

CES 2024: कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो शुरू हो चुका है. CES 2024 लास वेगस में आयोजित किया गया है और यह इवेंट 12 जनवरी तक चलेगा. यहां पर कई कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स को लॉन्च करती हैं. इसके साथ ही कई इनोवेटिव या फ्यूचरिस्टिक प्रोडक्ट भी पेश किए जाएंगे. इसके पहले ही दिन काफी प्रोडक्ट्स लॉन्च किए गए. यहां हम आपको उन 5 प्रोडक्ट्स के बारे में बता रहे हैं जो कंपनियों ने इस इवेंट के पहले दिन लॉन्च किए हैं. 

एंड्रॉइड और विंडोज का पहला लैपटॉप: 
दुनिया का पहला ऐसा लैपटॉप लॉन्च किया गया है जो एंड्रॉइड और विंडोज से लैस है. अभी तक किसी भी लैपटॉप में दो ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं दिया जाता था. लेकिन अब इस लैपटॉप में दिया जाएगा. Lenovo ने एक ऐसा ही लैपटॉप लॉन्च किया है जो 2-in-1 लैपटॉप है. कंपनी का ThinkBook Plus Gen 5 Hybrid लैपटॉप दो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. 

Asus ROG Phone 8, ROG Phone 8 Pro:
Asus Rog Phone 8 सीरीज को गेमर्स के लिए पेश किया गया है. इनमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दिया गया है. इसके साथ ही 6.78 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जो एमोलेड स्क्रीन के साथ आता है. इसका रिफ्रेश रेट 165 हर्ट्ज है. इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें. 

Samsung AI for All:
सैमसंग ने AI को लेकर अपना विजन शेयर किया है. कंपनी ने बताया है कि वो कैसे अपनी डिवाइसेज को AI का इस्तेमाल कर बेहतर करेगी. कई ऐसे नए फीचर्स पेश किए जाएंगे. ये सिर्फ फोन्स तक ही सीमित नहीं रहेगा बल्कि इसे होम अप्लायंसेज में भी उपल्ब्ध कराया जाएगा. 

आईफोन के लिए दुनिया का पहला ऑटो ट्रैकिंग स्टैंड:
रील्स का क्रेज काफी तेज हो गया है. ऐसे में आईफोन एक ऐसा फीचर पेश कर रहा है जिसमें डॉककिट के साथ ऑटो-ट्रैकिंग स्टैंड की घोषणा की है. यह आईफोन के लिए बनाया गया है. यह दुनिया का पहला डॉककिट-कम्पेटिबल स्टैंड है जो 15W वायरलेस चार्जिंग ऑफर करता है. इसमें मूवमेंट ट्रैकिंग फीचर दिया गया है जो रील बनाने वालों के लिए एक जबरदस्त डिवाइस रहेगा. 

LG Signature OLED T Transparent स्मार्ट टीवी 
LG ने CES 2024 में OLED T नाम से एक नई ट्रांसपेरेंट स्मार्ट टीवी तकनीक पेश की है जो एकदम कमाल की रहने वाली है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, इस स्मार्ट टीवी को कुछ चुनिंदा देशों में ही उपलब्ध कराया जाएगा.