menu-icon
India Daily

Dell Alienware के तीन लैपटॉप CES 2024 में हुए लॉन्च, गेमिंग एक्सपीरियंस होगा और बेहतर

Dell ने Alienware के तीन नए गेमिंग नोटबुक लॉन्च किए हैं जिनमें रिडिजाइन्ड Alienware m16 R2, अल्ट्रा-प्रीमियम x16 R2 और m18 R2 शामिल है.  

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Dell Alienware

हाइलाइट्स

  • Dell के गेमिंग लैपटॉप हुए लॉन्च
  • Alienware सीरीज के तीन लैपटॉप हुए पेश

CES 2024 शुरू हो चुका है और इस दौरान Dell Alienware के कुछ नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर दिए गए हैं. Dell Alienware ने बेहद दमदार गेमिंग डिवाइस बनाई है जो यूजर्स को इंटेंस गेमिंग में मदद करेगी. इन लैपटॉप्स को लेटेस्ट इनोवेशन्स, परफॉर्मेंस और डिजाइन के साथ पेश किया गया है. कंपनी ने तीन नए गेमिंग नोटबुक लॉन्च किए हैं जिनमें रिडिजाइन्ड Alienware m16 R2, अल्ट्रा-प्रीमियम x16 R2 और m18 R2 शामिल है.  
 

Dell Alienware की कीमत और उपलब्धता: 
Alienware m16 R2 को 11 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा. इसके कुछ कंफीगरेशन की शुरुआती कीमत $1,649.99 है. भारतीय कीमत के अनुसार, यह 1,37,131 रुपये है. Alienware x16 R2 को जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा जिसकी शुरुआती कीमत $2,099.99 है जो भारतीय कीमत के अनुसार 1,74,530 रुपये है.

Alienware m18 R2 को 11 जनवरी से उपलब्ध कराया जाएगा जिसकी शुरुआती कीमत $1,899.99 है. यह भारतीय कीमत के अनुसार 1,57,908 रुपये है. 

Alienware m16 R2 के फीचर्स:
इसमें इंटेल कोर अल्ट्रा एच सीरीज प्रोसेसर्स और NVIDIA® GeForce RTX™ 40 सीरीज मोबाइल ग्राफिक्स दिए गए हैं. इस लैपटॉप में हाई फ्रेम रेट्स पर गेम खेले जा सकते हैं. इसमें NVIDIA की DLSS 3.5 AI अपस्केलिंग टेक्नोलॉजी दी गई है. साथ ही NVIDIA Reflex लेटेंसी रिडक्शन दिया गया है.

यह फास्ट फ्रेम रेट्स, बेहतर इमेज क्वालिटी और कम लेटेंसी उपलब्ध कराती है. इसमें डॉल्बी एटमस सपोर्ट दिया गया है. इसके साथ ही अपग्रेडेड ड्यूल स्पीकर्स सपोर्ट दिया गया है. 
 
इसमें QHD+, 240Hz डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 16:10 है. यह शानदार विजुअल्स, शार्प डिटेलिंग और एक्यूरेट कलर्स उपलब्ध कराता है. इसमें Stealth Mode Hotkey दी गई है. इसमें 90Whr बैटरी के साथ NVIDIA एडवांस्ड ऑप्टिमस दिया गया है. यह एक्सप्रेस चार्ज 2.0v के जरिए महज 35 मिनट में ही चार्ज हो सकता है. 

इसमें कायरो-टेक कूलिंग सॉल्यूशन दिया गया है. साथ ही वेपर कूलिंग टेक्नोलॉजी भी दी गई है. डॉल्बी विजन, कंफर्टव्यू प्लस ब्लू लाइट फिल्टरिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. इसके अलावा LP-DDR5X मेमोरी दी गई है. 8TB तक की स्टोरेज दी गई है. 
 
Alienware x16 R2 के फीचर्स:  
इसमें लेटेस्ट 14 जनरेशन Intel Core i9-14900HX प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ ही NVIDIA® GeForce RTX™ 4090 लैपटॉप दिया गया है. यह परफॉर्मेंस के मामले में बेहद ही दमदार है. इसमें कायरो-टेक सॉल्यूशन दिया गया है. इसकी स्टोरेज कैपेसिटी 10 टीबी तक है. NVIDIA DLSS 3.5 AI अपस्केलिंग टेक्नोलॉजी के साथ यूजर्स को तेज फ्रेम रेट दिए जाएंगे.

इसके साथ ही बेहतर इमेज क्वालिटी मिलेगी. इसमें अपग्रेडेड FHD वेबकैम दिया गया है. इसके साथ HDR सपोर्ट दिया गया है. यह लैपटॉप  Wi-Fi 7 क्षमता के साथ आती है. इस लैपटॉप में 2X इथरनेट स्पीड दीू गई है. इसमें भी ComfortView Plus फीचर दिया गया है. यह विंडोज 11 होम पर काम करता है.