AC Tips: भारत के कुछ हिस्सों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया है, ऐसे में एयर कंडीशनर (एसी) को लेकर चिंताएं बढ़ती जा रही हैं. लोगों के मन में एक सवाल है कि क्या एसी इतनी ज्यादा गर्मी को झेल सकता है या नहीं. कई कंपनियों का दावा है कि उनके एसी 52 डिग्री तक की गर्मी में भी शिमला जैसी ठंडक दे सकती है. लेकिन क्या यह सही है? यहां हम आपको ये बता रहे हैं कि आपका एसी इतनी गर्मी को कैसे हैंडल करता है.
एसी गर्मी को कैसे कम करता है?
AC कंप्रेसर: पुराने बनाम एडवांस
दिलचस्प बात यह है कि भारी कंप्रेसर वाले पुराने AC मॉडल में अक्सर बेहतर कूलिंग क्षमता देखी गई है. पुराने एसी एनर्जी एफिशियंसी के बजाय कूलिंग पर ध्यान दिया जाता था और हाई टैम्प्रेचर पर भी कमरा ठंडा कर देते थे. हालांकि, एडवांस AC एनर्जी एफिशियंस होते हैं और बहुत ज्यादा गर्मी में परफॉर्मेंस कम हो सकती है.
क्या AC 50 डिग्री तापमान को संभाल सकते हैं?
एडवांस एयर कंडीशनर आमतौर पर 55 डिग्री सेल्सियस के मैक्सिमम टैम्प्रेचर को संभाल लेते हैं. AC तकनीकी रूप से 50 डिग्री सेल्सियस पर काम कर सकते हैं लेकिन उनकी परफॉर्मेंस और एफिशियंसी काफी कम हो जाती है. इसके चलते कमरे में ठंडक का असर कम हो सकता है. इससे बिजली का बिल ज्यादा आ सकता है और सिस्टम को नुकसान हो सकता है.
एडवांस AC यूनिट अक्सर गर्म तापमान में परफॉर्मेंस बेहतर करने के लिए कई फीचर्स से लैस होता है. इनमें कन्वर्टिबल स्पीड वाला कंप्रेसर और बेहतर इन्सुलेशन शामिल हैं, जो सिस्टम को बाहर के हीट लोड के हिसाब से कमरे के टैम्प्रेचर को सही रखने में मदद करता है.