menu-icon
India Daily

आपको भी सेंसिटिव और न्यूड Insta Reels दे रही हैं दिखाई? ये है खराबी

दुनिया भर में कई Instagram यूजर्स ने X पर शिकायत की है कि उनके फीड में हिंसक और NSFW कंटेट आ रहा है. यहां तक की सेंसिटिव कंटेंट कंट्रोल इनेबल्ड करने वाले यूजर्स भी इस तरह के कंटेंट से परेशान है और इसे लगातार रिपोर्ट कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Instagram Reels Bug

Instagram Reels Bug: दुनिया भर में कई Instagram यूजर्स ने X पर शिकायत की है कि उनके फीड में हिंसक और NSFW कंटेट आ रहा है. यहां तक की सेंसिटिव कंटेंट कंट्रोल इनेबल्ड करने वाले यूजर्स भी इस तरह के कंटेंट से परेशान है और इसे लगातार रिपोर्ट कर रहे हैं. इसे लेकर कई लोग X पर कमेंट कर रहे हैं. चलिए जानते हैं इसे लेकर यूजर्स का क्या कहना है.

"क्या किसी और ने भी Instagram पर ऐसा देखा है? पिछले कुछ घंटों में, मेरे IG रील्स फीड में अचानक कहीं से भी हिंसक या परेशान करने वाले वीडियो दिखाई देने लगे हैं. यह बेतरतीब लगता है. क्या किसी और को भी ऐसा एक्सपीरियंस हो रहा है? या सिर्फ मुझे ही हो रहा है? सोच रहा हूं कि क्या यह कोई गड़बड़ी है या कोई अजीब एल्गोरिदम बदलाव है," एक यूजर ने पूछा.

क्या है बाकि यूजर्स का कहना: 

एक अन्य यूजर ने लिखा, "Instagram को क्या हो रहा है?? मैं हर कुछ स्क्रॉल पर सिर्फ सेंसिटिव और हिंसक कंटेंट देख रहा हूं????" तीसरे यूजर ने लिखा, "क्या सिर्फ मुझे ही ऐसा हो रहा है या Instagram रील्स अभी बहुत हिंसक है?? मुझे सिर्फ लड़ाई के वीडियो और एक-दूसरे को धोखा देने वाले कपल्स ही मिल रहे हैं." एक अन्य यूजर ने लिखा, "अब तक, मुझे एक लड़ाई के 12 Instagram रील (जिसमें पहली नजर में कोई खून/खराबा नहीं दिखाई देता) मिली है."

ऐसा क्यों हो रहा है?

हालांकि, मेटा ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन Instagram के कंटेंट मॉडरेशन सिस्टम में संभावित बग इसका कारण हो सकता है. वोकल मीडिया के अनुसार, AI सेंसिटिव कंटेंट के लिए पोस्ट को स्कैन करता है और उनकी विजिबिलिटी को सीमित करता है. लेकिन अगर इस सिस्टम में परेशानी आती है तो यह एक परेशानी का कारण बन सकता है.