Budget 2024: खुशखबरी! सस्ते हो जाएंगे स्मार्टफोन, बजट से ठीक पहले सरकार ने दिया बड़ा तोहफा

बजट 2024 के पेश होने से पहले ही सरकार ने मोबाइल पार्ट्स पर इम्पोर्ट ड्यूटी को 15 फीसद से घटाकर 10 फीसद कर दिया गया है. चलिए जानते हैं इस बारे में सबकुछ.

Shilpa Srivastava

Budget 2024: स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों के लिए भारत सरकार ने बड़ा ऐलान कर दिया है. अंतरिम बजट से ठीक पहले आयात शुल्क में कटौती कर दी है. मोबाइल पार्ट्स पर इम्पोर्ट ड्यूटी को 15 फीसद से घटाकर 10 फीसद कर दिया गया है. इस फैसले से मेक इन इंडिया में बढ़ोतरी होगी जिससे स्मार्टफोन्स की कीमत में भी कमी देखने को मिलेगी. 

स्मार्टफोन्स के अलावा सिम सॉकेट, सेल्यूलर मॉड्यूल, मेटल पार्ट्स, समेत मैकेनिकल आइटम पर अब इंपोर्ट ड्यूटी 5 फीसद कम हो गई है जिसमें मिडिल कवर, मेन लेंस, बैक कवर, जीएसएम एंटीना, पीयू केस, सीलींग गास्केट, सिम सॉकेट, स्क्रू और अन्य प्लास्टिक और मेटल मैटेरियल शामिल हैं. 

स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां में खुशी की लहर:
स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां इस फैसले से काफी खुश हैं. इससे भारत में मैन्यूफैक्चरिंग बढ़ेगी और फोन की कीमत भी पहले से कम हो जाएगी. इससे अब कंपनियों को मोबाइल पार्ट्स के लिए पहले से कम टैक्स देना होगा. इससे मेक इन इंडिया में बढ़ोतरी होगी. 

आसान शब्दों में समझते हैं कि आखिर इससे स्मार्टफोन निर्माताओं को क्या फायदा होगा। जब फोन पार्ट्स पर इम्पोर्ट ड्यूटी कम लगेगी तो फोन की कीमत भी कम हो जाएगी। इससे विदेशी कंपनियां ज्यादा से ज्यादा फैक्ट्री भारत में ही सेटअप करेंगी। फिर भारत में ही बड़े स्तर पर फोन बनाए जाएंगे। भारत में बनने वाले फोन की कॉस्ट भी कम होगी और इसे बाकी देशों में भी एक्सपोर्ट किया जा सकेगा. इससे भारत जल्द ही मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग का हब बन जाएगा.