menu-icon
India Daily

BSNL VIP Number: अपनी पसंद का मोबाइल नंबर चाहिए तो यहां करें अप्लाई, हो रही है नीलामी

BSNL VIP Number: वीआईपी नंबर वे होते हैं जो याद करने में आसान होते हैं, क्योंकि इनमें एक ही डिजिट कई बार रिपीट होते हैं. BSNL अब अपने पोस्टपेड और प्रीपेड ग्राहकों के लिए वीआईपी नंबर की नीलामी कर रहा है, जिससे ग्राहक अपनी पसंद का नंबर प्राप्त कर सकते हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
BSNL VIP Number
Courtesy: Freepik

BSNL VIP Number: पहले वीआईपी नंबर की जबरदस्त डिमांड होती थी, और लोग इन्हें खास अहमियत देते थे. हालांकि, अब इसका क्रेज थोड़ा कम हुआ है, लेकिन पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. कई टेलीकॉम कंपनियां, जिसमें BSNL भी शामिल है, अपने ग्राहकों को वीआईपी नंबर उपलब्ध कराती हैं. BSNL अब वीआईपी नंबर की नीलामी कर रहा है, और यदि आप भी वीआईपी नंबर लेना चाहते हैं, तो आप इस नीलामी में भाग ले सकते हैं.

वीआईपी नंबर क्या होते हैं: वीआईपी नंबर वे होते हैं, जो याद करने में आसान होते हैं. इनमें अक्सर एक ही नंबर या डिजिट कई बार रिपीट होते हैं, जिससे इनकी पहचान और याद रखना आसान हो जाता है. BSNL अपने पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों ग्राहकों के लिए वीआईपी नंबर जारी करता है.

वीआईपी नंबर की नीलामी में कैसे हिस्सा लें?

अगर आप BSNL से वीआईपी नंबर लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको नीलामी में भाग लेना होगा. BSNL अपने सभी सर्किल्स के लिए अलग-अलग नीलामी आयोजित करता है. आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके नीलामी में भाग ले सकते हैं:

  • सबसे पहले, BSNL की e-auction साइट (https://eauction.bsnl.co.in/auction1/eauction.aspx) पर जाएं.

  • साइट पर जाकर अपने सर्किल (जिला या क्षेत्र) को सेलेक्ट करें, जहां आप नीलामी में हिस्सा लेना चाहते हैं.

  • अब आपको लॉगिन या रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके लिए आप अपना मौजूदा मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी डाल सकते हैं.

  • रजिस्ट्रेशन के बाद, आपके ई-मेल पर एक लिंक आएगा, जिस पर क्लिक करके आप लॉगिन कर सकते हैं.

  • जब आप लॉगिन करते हैं तो उसके बाद आपको वीआईपी नंबर की लिस्ट दिखाई देगी. आप इसमें से अपना पसंदीदा नंबर चुन सकते हैं. नंबर सेलेक्ट करें और उसे कार्ट में एड करें.

  • अब आपको रजिस्ट्रेशन फीस चुकानी होगी, जो रिफंडेबल होती है. रजिस्ट्रेशन की फीस आपको नंबर के साथ ही दिख जाएगी.

  • रजिस्ट्रेशन के बाद, आपको अपने चुने हुए वीआईपी नंबर के लिए न्यूनतम बोली लगानी होगी. इस बोली के बाद, BSNL तीन सबसे अच्छे बिडर्स को चुनता है.

  • इसके बाद एक और नीलामी होती है, जिसमें फाइनल लिस्ट में आने वाले विजेताओं को वीआईपी नंबर मिल जाता है.

  • अगर फाइनल लिस्ट में आपका नाम नहीं आता है, तो 10 दिनों के अंदर रजिस्ट्रेशन की फीस आपको वापस मिल जाएगी.

वीआईपी नंबर की कीमत:

वीआईपी नंबर के लिए आपको 2,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक चुकाने पड़ सकते हैं, यह निर्भर करता है कि जिस नंबर पर आप बोली लगा रहे हैं उसकी डिमांड कितनी है.