Champions Trophy 2025

365 दिन की वैधता के साथ ये कंपनी दे रही हर दिन 2GB डाटा, कॉलिंग और SMS

BSNL Rs 1515 Plan Details: अगर आप बीएसएनएल यूजर हैं तो यहां हम आपको 1515 रुपये के प्लान के बारे में बता रहे हैं जो कम कीमत में ज्यादा बेनिफिट देता है. 

BSNL Rs 1515 Plan Details: अगर आपके पास BSNL का नंबर है तो यहां हम आपको एक सस्ते रिचार्ज के बारे में बता रहे हैं जो कम कीमत में ज्यादा फायदे देती है. 1515 रुपये का प्रीपेड प्लान किफायती भी है और साथ ही ज्यादा फायदे भी देता है. इसकी हर महीने की लागत केवल 126 रुपये ही पड़ेगी जो किसी भी दूसरे प्लान के मुकाबले एक बेस्ट ऑप्शन रहेगी.

BSNL के 1515 रुपये वाले प्लान के फायदे: इस प्लान में बिना किसी परेशानी के ब्राउजिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग और OTT कंटेंट के लिए 2GB डेली डाटा (कुल 720GB प्रति वर्ष) मिलेगा. साथ ही पूरे भारत में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, प्रतिदिन 100 फ्री SMS, 40Kbps की पोस्ट डाटा लिमिट स्पीड और 365 दिन की वैधता मिलती है जिससे बार-बार रिचार्ज करने की परेशानी खत्म हो जाती है.

किसे यह प्लान लेना चाहिए? 

यह प्लान उन यूजर्स के लिए परफेक्ट रहेगा जो रेगुलर कॉल और ज्यादा इंटरनेट चलाते हैं. मात्र 4.2 रुपये प्रतिदिन पर, यह एक किफायती प्लान कहा जा सकता है. 

Jio के 1,748 रुपये का प्लान:

यह एक वॉइस ओनली प्लान है जिसकी वैधता 336 दिन है. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी गई है और साथ ही 3600 एसएसम की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है.

Airtel के 1,849 रुपये का प्लान:

यह एक वैल्यू प्लान है जिसकी वैधता 365 दिन है. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी गई है और साथ ही 3600 एसएसम की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है. इसमें डाटा की सुविधा नहीं है. साथ ही अपोलो 24 सर्कल का 3 महीने का सब्सक्रिप्शन और फ्री हेलोट्यून दी गई है.