BSNL Revenue: लगता है जियो की हालत खराब होने वाली है. खबरों के अनुसार भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) को वित्तीय वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 262 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया है, जो 2007 के बाद पहली बार मुनाफे में वापसी है.
यह मुनाफा आक्रामक नेटवर्क विस्तार और लागत कम करने के उपायों के कारण हुआ. यह दर्शाता है कि जियो सर्विस महंगी होने के कारण अब यूजर्स बीएसएनएल की ओर बढ़ रहे हैं.
केंद्रीय संचार मंत्री, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज भारत में टेलीकॉम सेक्टर के सफर में एक अहम दिन है. प्रधानमंत्री ने दूरसंचार क्षेत्र को भारत के डिजिटल भविष्य का मुख्य धारा बताया है. उन्होंने यह भी कहा कि सभी टेलीकॉम सेवा प्रदाता इस लक्ष्य की दिशा में ईमानदारी से काम कर रहे हैं.
BSNL के सीएमडी, ए. रॉबर्ट जे. रवि ने कहा कि वे अपने वित्तीय प्रदर्शन से प्रसन्न हैं, जो नवाचार, ग्राहक संतुष्टि और नेटवर्क विस्तार के हमारे प्रयासों को दर्शाता है. इन कोशिशों के चलते, कंपनी को उम्मीद है कि इस वित्तीय वर्ष के अंत तक उनका राजस्व 20% से अधिक बढ़ेगा.
रवि ने बताया कि बीएसएनएल ने अपनी वित्तीय लागत और समग्र व्यय को कम किया है, जिससे पिछले साल की तुलना में घाटे में 1,800 करोड़ रुपये से अधिक की कमी आई है. बीएसएनएल के गतिशीलता सेवाओं के राजस्व में 15% की वृद्धि हुई है, जबकि फाइबर-टू-द-होम (FTTH) सेवाओं के राजस्व में 18% और लीज़्ड लाइन सेवाओं के राजस्व में 14% की वृद्धि देखी गई है.
बदलता भारत, बदलता @BSNLCorporate
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) February 14, 2025
BSNL ने 2007 के बाद पहली बार अक्टूबर- दिसंबर 2024 की तिमाही में रिकॉर्ड ₹262 करोड़ का लाभ अर्जित किया है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के दूरदर्शी नेतृत्व में BSNL अपने नए अवतार में ग्राहकों को उच्चतम सेवाएं प्रदान करने के लिए… pic.twitter.com/sRDfOGTxev