BSNL Post Offices: सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अब देश के पोस्ट ऑफिसों के कंप्यूटर नेटवर्क को ऑपरेट करने का जिम्मा लेगी. BSNL को पोस्टल डायरेक्टरेट के तहत करीब 50,000 कंप्यूटर नेटवर्कों को ऑपरेट किया जाएगा. इससे पहले तक यह जिम्मेदारी प्राइवेट नेटवर्किंग कंपनी Sify के पास थी. यह पिछले एक दशक यानी 10 साल से इस काम को संभाल रही थी. अब 31 अक्टूबर को Sify का पोस्ट ऑफिस नेटवर्क के साथ करार खत्म गया है. अब यह काम बीएसएनएल को सौंपा जा रहा है. नया बॉन्ड 1 नवंबर से शुरू हो चुका था, लेकिन BSNL का काम 1 दिसंबर से शुरू होगा.
बता दें कि भारत में कुल 1,54,965 पोस्ट ऑफिस हैं, जिनमें से लगभग 50,000 पोस्ट ऑफिसों का नेटवर्क BSNL के तहत आता है. इनमें हेड पोस्ट ऑफिस और सब पोस्ट ऑफिस शामिल हैं. BSNL का काम नेटवर्क ऑपरेट करते हुए राउटर की इंस्टॉलेशन तक सीमित होगा. वहीं, Sify को सिस्टम से जुड़ी कोई भी समस्याओं को हल करने का जिम्मा दिया गया है. इसलिए, नेटवर्क के ट्रांसफर के शुरुआती दौर में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है जिससे पोस्ट ऑफिस की सर्विसेज पर असर पड़ सकता है.
इसके लिए Sify को एक महीने का अतिरिक्त समय भी दिया गया है जिससे वह किसी भी ट्रांसफर से संबंधित मामलों को हल कर पाए और काम सही तरह से चल सके. क्योंकि शुरुआती दौर में नेटवर्क के सही तरह से चलने में कई तरह की बाधाएं उत्पन्न हो सकती हैं. इससे यह संभावना है कि कुछ समय के लिए पोस्ट ऑफिसों के ऑपरेशन में रुकावट देखी जा सकती है. BSNL का यह कदम सरकारी नेटवर्क के ऑपरेशन में एक अहम बदलाव है, और उम्मीद की जा रही है कि भविष्य में यह प्रोसेस ज्यादा स्टेबल और सुरक्षित रहेगा.