Delhi Assembly Elections 2025
India Daily

Jio, Airtel और Vi की वाट लगा रही ये सरकारी कंपनी, कहीं नहीं मिलेंगे इससे सस्ते प्लान 

BSNL Cheapest Prepaid Plan: ये तो आप जानते हैं ही होंगे कि एयरटेल, जियो और वीआई यूजर्स के प्लान्स की कीमत को बढ़ा दिया गया है. लेकिन सरकारी कंपनी BSNL पहले की कीमत पर ही प्लान्स उपलब्ध करा रही है. तो चलिए जानते हैं कि बीएसएनएल कंपनी के प्लान्स के बारे में.

auth-image
Edited By: India Daily Live
BSNL Cheapest Prepaid Plan
Courtesy: Canva
फॉलो करें:

BSNL Cheapest Prepaid Plan: एयरटेल, जियो और वीआई यूजर्स के लिए प्रीपेड प्लान्स की कीमत को बढ़ा दिया गया है. इनकी कीमत 600 रुपये तक बढ़ाई गई है जिससे यूजर्स काफी नाराज नजर आ रहे हैं. हालांकि, एक सरकारी टेलिकॉम कंपनी ऐसी है जो इन तीनों निजी कंपनियों से बेहतर प्लान्स दे रही हैं. हम बात कर रहे हैं BSNL कंपनी की. BSNL पुरानी कीमतों पर अपने मोबाइल रिचार्ज प्लान उपलब्ध करा रही है. यही वजह है कि यूजर्स BSNL की तरफ ज्यादा जा रहे हैं. 

अगर आप BSNL यूजर हैं या फिर इस कंपनी में शिफ्ट करना चाहते हैं तो आपको यहां हम सभी प्लान्स की डिटेल्स दे रहे हैं. चलिए जानते हैं किस प्लान में क्या बेनिफिट दिया जा रहा है. 

BSNL के प्लान की कीमत और बेनिफिट्स:

107 रुपये का प्लान: यह प्लान BSNL के सबसे किफायती विकल्पों में से एक है, जो 35 दिनों की वैधता के साथ आता है. यह 3GB 4G डाटा और 200 मिनट की वॉयस कॉलिंग की सुविधा देता है. 

108 रुपये का प्लान: नए यूजर्स के लिए, 108 रुपये की कीमत पर फर्स्ट रिचार्ज कूपन (FRC) प्लान दिया जा रहा है. इसमें 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल और प्रतिदिन 1GB 4G डाटा शामिल है.

197 रुपये का प्लान: इस प्लान में18 दिनों के लिए 2GB 4G डाटा, अनलिमिटेड कॉल और प्रतिदिन 100 SMS के साथ 70 दिनों की वैधता दी जा रही है. 

199 रुपये का प्लान: इस प्लान में 2GB डाटा के साथ पूरे 70 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल की सुविधा दी जाएगी.

397 रुपये का प्लान: इसमें 150 दिनों की वैधता मिलती है. इस प्लान में पहले 30 दिनों तक के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 2GB 4G डाटा शामिल है.

797 रुपये का प्लान: इसमें 300 दिनों की वैधता के साथ पहले 60 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल और 2GB डाटा दिया जा रहा है. 

1999 रुपये का प्लान: इस प्लान की वैधता 365 दिनों की है. इसमें 600GB 4G डाटा, अनलिमिटेड कॉल, बीएसएनएल ट्यून्स और अलग-अलग थर्ड-पार्टी सर्विसेज की मेंबरशिप दी जा रही है.