BSNL Affordable Plan: सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL किफायती रिचार्ज प्लान के मामले में काफी चर्चा में रहता है. ये निजी कंपनियों के मुकाबले ज्यादा बेहतर और कम कीमत वाले प्लान उपलब्ध कराता है. अपनी सर्विसेज को और बेहतर बनाने के लिए कंपनी जून 2025 तक अपनी 5G सर्विसेज शुरू करने की तैयारी कर रही है. साथ ही 1 लाख नए मोबाइल टावर लगाने के टारगेट के साथ अपने 4G नेटवर्क का विस्तार भी कर रही है.
रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने 75,000 से ज्यादा नए 4G टावर लगा दिए हैं जिससे आने वाले महीनों में बेहतर कनेक्टिविटी मिलने की उम्मीद है. ये तो रही कनेक्टिविटी और 5जी की बात. अब बात करते हैं कंपनी के एक ऐसे प्लान की जिसमें 150 दिनों की वैधता वाला प्लान 397 रुपये में मिल रहा है.
BSNL का 397 रुपये की कीमत वाला प्लान 150 दिन की वैधता के साथ आता है. इस प्लान में यूजर्स को पहले 30 दिनों के लिए पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. वहीं, फ्री नेशनल रोमिंग, पहले 30 दिनों के लिए प्रतिदिन 2GB हाई-स्पीड डाटा (कुल 60GB), पहले 30 दिनों के लिए प्रतिदिन 100 फ्री SMS की सुविधा मिलेगी. वहीं, पहले के 30 दिन के बाद भी आपका नंबर 150 दिन तक एक्टिव रहेगा और आपके पास इनकमिंग कॉल्स आती रहेंगी. यूजर्स अपने डाटा और कॉल्स की जरूरत के हिसाब से रिचार्ज करा सकते हैं.
टेलीकॉम बेनिफिट्स के अलावा, BSNL इस साल की शुरुआत में शुरू की गई डायरेक्ट-टू-मोबाइल स्ट्रीमिंग सर्विस BiTV का फ्री एक्सेस दे रहा है. हर रिचार्ज के साथ, यूजर्स इसका बेनिफिट ले सकते हैं जिसमें 400+ लाइव टीवी चैनल फ्री और चुनिंदा ओटीटी प्लेटफॉर्म्स हैं.