BSES AC Replacement Scheme: क्या आप जानते हैं कि आप अपना AC रिप्लेस कर नया AC घर ला सकते हैं? अगर नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि दिल्ली की पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी BSES एक स्कीम उपलब्ध कराती है जिसके तहत पुराना AC देकर 5 स्टार रेटिंग वाला AC खरीद सकते हैं. इस स्कीम का नाम AC Replacement Scheme है. इस स्कीम का लाभ साउथ, वेस्ट, ईस्ट और सेंट्रल दिल्ली में रहने वाले लोग उठा सकते हैं.
इस स्कीम में एयर कंडीशनर को 63 फीसद डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा. यहां आपको 40 अलग-अलग मॉडल्स मिल जाएंगे. इनमें विंडो और स्प्लिट इन्वर्टर AC दोनों ही शामिल हैं. AC की लिस्ट में Lloyd, Godrej, Voltas, LG, Bluestar जैसे कई ब्रांड्स के मॉडल शामिल हैं. ये सभी 5 स्टार रेटिंग के साथ आते हैं और इससे बिजली की भी अच्छी खासी बचत होगी.
बिजली की होगी बचत: BSES की AC रिप्लेसमेंट स्कीम के तहत मिलने वाले AC एक साल में करीब 3 हजार यूनिट्स की बिजली बचाते हैं. अगर 7 रुपये प्रति यूनिट बिजली का बिल आप देते हैं तो हर साल करीब 21 हजार रुपये की बचत कर सकते हैं.
कैसे मिलेगा AC: BSES के CA नंबर पर एक यूजर तीन AC तक एक्सचेंज कर पाएगा. अगर आप इस स्कीम का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको अपने नजदीकी डिस्ट्रीब्यूटर सेंटर पर जाना होगा. अगर आपके पास कोई सेंटर नहीं है तो आप 19123 या 19122 नंबर पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट भी कर सकते हैं.
अगर यूजर इस स्कीम के तहत AC खरीदते हैं तो वो अपने पुराने AC से छुटकारा पाकर नई टेक्नोलॉजी वाला AC ले पाएंगे और ग्रीन फ्यूचर में अपना योगदान दे पाएंगे. इसके अलावा AC के चलते पावर लोडिंग की समस्या भी खत्म की जा सकेगी.