BOULT TWS Z40 Ultra Price: 1,999 रुपये में लॉन्च हुआ स्टाइलिश डिजाइन वाला TWS, जानें खासियतें

BOULT TWS Z40 Ultra को भारत में लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत 2,000 रुपये से कम है. इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा. 

India Daily Live

BOULT TWS Z40 Ultra Price: वियरेबल बनाने वाली कंपनी BOULT ने भारत में अपना मेड इन इंडिया Z40 Ultra TWS लॉन्च किए हैं. यह AI पावर्ड हैं. इनका डिजाइन काफी अच्छा है. यह फास्ट चार्जिंग और कमाल की साउंड क्वालिटी के साथ आते हैं. BOULT Z40 Ultra TWS में टच कंट्रोल्स दिए गए हैं. इसके साथ ही 32dB एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन के साथ प्रिज्म वॉयस PLC फीचर दिया गया है. चलिए जानते हैं इसकी कीमत, कलर्स, उपलब्धता और फीचर्स के बारे में. 

BOULT Z40 Ultra TWS की कीमत: इसे 1,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसे Flipkart, Amazon और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट www.boultaudio.com से खरीदा जा सकेगा. इसे प्रीमियम फिनिश में उपलब्ध कराया गया है. इसे ब्लैक, मैटेलिक और बेज कलर में खरीदा जा सकेगा. 

BOULT Z40 Ultra TWS के फीचर्स:
यह ट्रू वायरलेस साउंड ईयरबड है. इसमें 32dB एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन फीचर दिया गया है. यह 100 घंटे के प्लेटाइम के साथ आता है. इसमें ड्यूल डिवाइस कनेक्टिविटी और सॉनिक कोर डायनेमिक्स दिए गए हैं जो इसमें AI आधारित इंटेलिजेंट वॉयस प्रोसेसिंग उपलब्ध करा सकते हैं. इसमें एक और AI फीचर दिया गया है जिसका नाम Prism Voice™ PLC है जो यह सुनिश्चित करता है कि यूजर को लैग-फ्री कन्वर्सेशन करने में मदद मिले. साथ ही गेमिंग लवर्स को भी शानदार ऑडियो क्वालिटी मिलेगी. 

जैसा कि हमने आपको बताया कि यह ड्यूल डिवाइस पेयरिंग फीचर के साथ आता है जिसके चलते एक ही टैप में दो डिवाइसेज के बीच स्विच किया जा सकता है. यह टाइप-सी फास्ट चार्जिंग क्षमता के साथ आता है. इसमें यूजर्स को क्रिस्टल क्लियर कॉल्स की सुविधा मिलेगी. इसमें ZEN™ क्वाड माइक ENC टेक्नोलॉजी फीचर दिया गया है.

इसमें 10mm ड्राइवर्स दिए गए हैं जो BoomX™ टेक्नोलॉजी के साथ आता है. इसमें HIFI, Rock और Bass EQ मोड्स दिए गए हैं. इसमें अल्ट्रा-लो 45ms लैटेंसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसमें टच कंट्रोल्स दिए गए हैं. यह IPX5 वॉटर-रेस्सिटेंट सपोर्ट के साथ आता है.