menu-icon
India Daily

BOULT Trail Smartwatch Review: लुक और फीचर्स के मामले में क्या ये वॉच कर पाई कमाल?

BOULT Trail Smartwatch Review: अगर आप अपने लिए एक नई स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं तो यहां हम आपको इस वॉच के साथ अपना एक्सपीरियंस शेयर कर रहे हैं जिससे आप यह समझ पाएंगे कि क्या यह वॉच आपके लिए सही में बेस्ट है या नहीं. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
BOULT Trail Smartwatch Review
Courtesy: IDL

BOULT Trail Smartwatch Review: भारतीय कंपनी BOULT ने हाल ही में एक वॉच Trail लॉन्च की है जो बजट के हिसाब से तो काफी बेहतर है लेकिन क्या परफॉर्मेंस में भी यह अच्छी रही? अगर आप यह जानना चाहते हैं तो BOULT Trail के साथ हमारा एक्सपीरियंस कैसा रहा ये हम आपको यहां बता रहे हैं. हमने इस स्मार्टवॉच को करीब एक हफ्ते तक इस्तेमाल किया और इसकी परफॉर्मेंस कैसी रही, चलिए जानते हैं. 

डिजाइन: हमारे पास इसका मैटेलिक वेरिएंट आया है. वैसे तो ये लड़कों पर ज्यादा अच्छी लगेगी क्योंकि इसका लुक काफी मैस्क्युलिन है. यह हाथ में काफी अच्छे से फिट हो जाती है. इसका स्ट्रैप थोड़ा बड़ा था तो इसे एडजस्ट करने के लिए एक टूल भी दिया है जिससे बिना कहीं जाए आसानी से इसे अपने हाथ के हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं. रेक्टेंग्युलर डायल के साथ यह हाथ में काफी अच्छा लुक देती है. इसके राइट साइड पर एक राउंड डायल दिया गया है जिससे आप इसे ऑपरेट कर सकते हैं. इससे वॉच फेस और मेन्यू को ऑपरेट किया जा सकेगा. कुल मिलाकर इसका डिजाइन काफी अच्छा है और ईजी टू यूज है. 

क्या हैं इसकी खूबियां?

डिस्प्ले: इस किफायती वॉच में 2.01 इंच का एचडी कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है जो काफी प्रीमियम लुक दे रहा है. इसका डिस्प्ले काफी ब्राइट है जिससे आप नोटिफिकेशन को आसानी से देख पाएंगे. अगर आप धूप में भी इसे पहनकर निकल रहे हैं तो उस दौरान भी इसका डिस्प्ले क्लियरली देखा जा सकेगा. इसका टच फंक्शन भी काफी स्मूद है जिससे इसे ऑपरेट करना आसान रहा. 

परफॉर्मेंस: स्मार्टवॉच खरीदने का एक जरूरी फैक्टर होता है कि वो हमारी सेहत को ट्रैक करे और परफॉर्मेंस अच्छी दे. BOULT Trail में कई ट्रैकिंग फीचर दिए गए हैं. इसमें आप SpO2 ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन मॉनिटरिंग, 24×7 हार्ट रेट मॉनिटर, फीमेल मैन्च्यूरेल साइकिल ट्रैकिंग, स्लीप मॉनिटरिंग, पानी पीने का रिमाइंडर, ज्यादा देर बैठे रहने का रिमाइंडर जैसे फीचर्स का इस्तेमाल कर पाएंगे. इनमें से दो फीचर्स ने मेरा बहुत साथ दिया. अगर आप पानी कम पीते हैं और पूरे दिन बैठे रहते हैं तो यह वॉच आपको रिमाइंडर देगी कि आपको कब पानी पीना है और कब थोड़ा वॉक करना है जो मेरे लिए काफी फायदेमंद रहा. 

फीचर्स को समझ लीजिए

इसे पहनकर मैंने वॉक की और अपने स्टेप्स को काउंट किया. फोन में और वॉच में दोनों में ही एक जैसा रिजल्ट देखने को मिला. ऐसे में स्टेप काउंट के मामले में तो ये काफी अच्छी रही. हार्ट रेट मापनी हो या फिर ब्लड ऑक्सीजन चेक करनी हो, इससे सब किया जा सकता है और इसका रिजल्ट दूसरी वॉचेज के मुकाबले लगभग एक जैसा ही आता है. बहुत ही कम अंतर आपको देखने को मिलेगा. इसमें 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं जो आपको एक्सरसाइज करते समय काफी मदद करेंगे. 

ब्लूटूथ कॉलिंग: BOULT Trail स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ 5.3 दिया गया है जिससे यह फोन के साथ आसानी से कनेक्ट हो जाती है. वॉच की ब्लूटूथ रेंज 10 मीटर तक की है. इसमें कॉलिंग के लिए डेडिकेटेड स्पीकर और माइक दिए गए हैं. इससे आप कॉल का जवाब देने से लेकर उसे रिजेक्ट भी कर पाएंगे. यहां कीपैड भी दिया गया है जिससे आप नंबर को डायल भी कर सकते हैं. 

अन्य फीचर्स: इस वॉच को बेहतर तरह से इस्तेमाल करने के लिए आपको Boult Fit App का इस्तेमाल करना होगा. यहां से आप कई फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं और वॉच फेस भी चेंज कर सकते हैं. इसमें 100 से ज्यादा वॉच फेस दिए गए हैं. आपको अपनी वॉच को फोन कैमरा को ऑपरेट करने के लिए भी यूज कर पाएंगे. इसके साथ वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट भी दिया गया है जिसे तीन सेकेंड तक दबाने से यह एक्टिवेट हो जाता है. फिर आप बोलकर भी अपना काम करा सकते हैं. पानी और धूल से बचाने के लिए IP68 रेटिंग दी गई है जिसके साथ आप इसे जिम और स्विमिंग के दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, अगर आप इस वॉच को एक्सरसाइज या स्विमिंग के दौरान इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसका सिलिकॉन स्ट्रैप वाला वेरिएंट सही रहेगा. 

बैटरी: जब तक स्मार्टवॉच की बैटरी अच्छी न हो तब तक वो अच्छी नहीं लगती है. सबसे पहले चार्जिंग टाइम की बात करते रहे हैं. इसे 0% से फुल चार्ज होने में करीब 2.30 से 2.45 घंटे का समय लगता है. वहीं, एक बार के फुल चार्ज में नॉर्मल यूसेज में यह 6 से 7 दिन तक साथ निभा सकती है. अगर इसके सभी फीचर्स का लगातार इस्तेमाल करते हैं बैटरी बैकअप 1-2 दिन कम हो जाता है. 

हमारा फैसला: BOULT Trail स्मार्टवॉच की कीमत 1,399 रुपये है. सिलिकॉन वेरिएंट की कीमत 1,299 रुपये है. इस कीमत में ये स्मार्टवॉच काफी अच्छी कही जा सकती है. अगर आप कम कीमत में हेल्थ ट्रैकिंग, ब्लूटूथ कॉलिंग वाली वॉच चाहिए तो यह स्मार्टवॉच आपके लिए बेस्ट रहेगी.