menu-icon
India Daily

BookMyShow पर लगी लाखों की भीड़, ColdPlay कॉन्सर्ट के लिए दिखी दिवानगी

BookMyShow ColdPlay Tickets: अगर आपने 25 जनवरी 2025 को अहमदाबाद में Coldplay का कंसर्ट देखने के लिए टिकट नहीं खरीदा है, तो चिंता की कोई बात नहीं है. बता दें कि शनिवार दोपहर को पहले कंसर्ट के टिकट एक मिनट के अंदर ही बिक गए और अब BookMyShow ने 26 जनवरी 2025 के लिए भी एक और कंसर्ट का ऐलान कर दिया. अब Coldplay का कंसर्ट अहमदाबाद में दो दिन, 25 और 26 जनवरी को होगा.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Coldplay

BookMyShow ColdPlay Tickets: अगर आपने 25 जनवरी 2025 को अहमदाबाद में Coldplay का कंसर्ट देखने के लिए टिकट नहीं खरीदा है, तो चिंता की कोई बात नहीं है. बता दें कि शनिवार दोपहर को पहले कंसर्ट के टिकट एक मिनट के अंदर ही बिक गए और अब BookMyShow ने 26 जनवरी 2025 के लिए भी एक और कंसर्ट का ऐलान कर दिया. अब Coldplay का कंसर्ट अहमदाबाद में दो दिन, 25 और 26 जनवरी को होगा.

Coldplay के भारत दौरे का यह चौथा कंसर्ट था, जो नरेंद्र मोदी स्टेडियम, मोटेरा, अहमदाबाद में होना था. 25 जनवरी के कॉन्सर्ट के टिकट शनिवार दोपहर 12 बजे BookMyShow पर लाइव हुए थे, लेकिन टिकट्स के लिए लाखों लोग क्यू में लगे थे जिससे कई फैन्स को तो टिकट मिले भी नहीं। इसके कुछ समय बाद, बुकिंग पेज पर एक नया नोटिफिकेशन आया जिसमें बताया गया कि 25 जनवरी के कंसर्ट के टिकट खत्म हो गए हैं, लेकिन 26 जनवरी के लिए नया शो है इसके लिए टिकट्स की बुकिंग 1 बजे से शुरू हुई. हालांकि, इस कंसर्ट के लिए भी लाखों लोग टिकट खरीदने के लिए लाइन में लगे थे, और जैसे ही बुकिंग शुरू हुई, वो भी जल्दी बिक गए.

Coldplay ने सितंबर में अपने भारत दौरे का ऐलान किया था. पहले 18 और 19 जनवरी को DY Patil Sports Stadium, मुंबई में दो कॉन्सर्ट रखे गए थे. फिर, लोगों की भारी मांग को देखते हुए, 21 जनवरी को तीसरा कंसर्ट भी जोड़ा गया. इन कॉन्सर्ट के टिकट भी मिनटों में बिक गए थे, और इसके बाद कई टिकटों को अनऑथराइज्ड प्लेटफॉर्म्स पर भारी कीमतों पर बेचा गया, जिससे लॉ एनफोर्समेंट (ED) ने इसकी जांच शुरू कर दी है.

अब 25 और 26 जनवरी के अहमदाबाद कंसर्ट्स के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लगभग 1,00,000 दर्शकों की भीड़ जुटने की उम्मीद है, जो Coldplay के करियर का सबसे बड़ा शो होगा. इस स्टेडियम की कुल कैपेसिटी 1,32,000 है, और ये कॉन्सर्ट Coldplay के अब तक के सबसे बड़े कॉन्सर्ट में से एक होगा. इस दिवानगी को देख लगता है कि कहीं कोल्डप्ले का एक और कॉन्सर्ट लाइव न हो जाए.