भारतीय स्मार्टवॉच निर्माता boAt ने भारतीय मार्केट में Ultima Select स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी है. इसका डिजाइन काफी स्टाइलिश है. इसमें IP68 रेटिंग दी गई है. वहीं, AMOLED स्क्रीन के साथ बड़ा डिस्प्ले दिया गया है. यह स्मार्टवॉच आपकी सेहत का पूरा ख्याल रखेगी जिसके लिए इसमें कई हेल्थ फीचर्स दिए गए हैं. इसे 3,000 रुपये से कम में लॉन्च किया गया है. boAt Ultima Select की कीमत क्या है और फीचर्स क्या हैं, चलिए जानते हैं.
boAt Ultima Select की कीमत और उपलब्धता:
boAt Ultima Select के फीचर्स:
boAt Ultima Select में राउंडेड कॉर्नर दिए गए हैं. इसका डायल चौकोर है. यह हेक्सागोनल शेप जैसा दिखता है. यह स्मार्टवॉच दिखने में काफी स्टाइलिश है. इसके राइट साइड पर क्राउन दिया गया है. इसमें मेटल यूनिबॉडी है जो प्रीमियम लुक देती है. यह IP68 सर्टिफाइड है जिससे यह डस्ट और वॉटर रेस्सिटेंट हो जाता है जिससे यह जिम करते समय या एक्सरसाइज करते हुए एक परफेक्ट विकल्प बन सकता है.
इसमें 2.01 इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 410 x 502 पिक्सल है. इसकी पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स है. इसमें ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले मोड और वेक जेस्चर फीचर दिया गया है. यह अच्छे ब्रीदिंग सेशन्स उपलब्ध कराता है. इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं जो आपके हर दिन की एक्टिविटी को चेक करता है. साथ ही इसमें सेडेंटरी अलर्ट भी मौजूद है.
boAt Ultima Select 5 दिन तक की बैटरी लाइफ ऑफर करता है. इसमें पेमेंट क्यूआर, कैमरा और म्यूजिक कंट्रोल, बिल्ट-इन गेम्स, डीएनडी, फाइंड माई फोन समेत कई फीचर्स दिए गए हैं. यह स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए एक इन-बिल्ट माइक के साथ आती है.