menu-icon
India Daily

1899 रुपये में Boat ने लॉन्च की Ultima Prime और Ultima Ember स्मार्टवॉच

भारतीय मार्केट में Boat ने दो नई स्मार्टवॉच लॉन्च की हैं जिनमें Ultima Prime और Ultima Ember शामिल हैं. इनकी कीमत 1,899 रुपये है और इन्हें कई कलर्स में खरीदा जा सकेगा.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Boat Ultima Prime and Ultima Ember
Courtesy: Boat

Boat Ultima Prime, Ultima Ember Launch: Boat ने भारत में Ultima Prime और Ultima Ember स्मार्टवॉच लॉन्च की हैं. ये दोनों ही स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग को सपोर्ट करती हैं और इनमें इनबिल्ट माइक और स्पीकर यूनिट भी दी गई है. प्राइम वर्जन में पांच दिनों तक की बैटरी लाइफ देने की बात कही गई है, जबकि एम्बर वेरिएंट में 15 दिनों तक की बैटरी लाइफ देने का दावा किया गया है. ये दोनों ही IP68-रेटेड बिल्ड के साथ आती हैं. 

इनमें फंक्शनल क्राउन के साथ कई हेल्थ फीचर्स दिए गए हैं जिसमें हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन, स्ट्रेस लेवल आदि शामिल हैं. इनकी कीमत क्या है और इनमें क्या-क्या फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं, चलिए जानते हैं.

Boat Ultima Prime, Ultima Ember की भारत में कीमत: 

Boat Ultima Prime और Ultima Ember स्मार्टवॉच की भारत में कीमत 1,899 रुपये है. ये देश में Boat वेबसाइट, अमेजन, फ्लिपकार्ट और चुनिंदा रिटेल स्टोर के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध हैं. यह स्मार्टवॉच रॉयल बेरी, रोज गोल्ड, स्टील ब्लैक और सिल्वर मिस्ट कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं. Boat Ultima Prime को फॉरेस्ट ग्रीन और ओनिक्स ब्लैक शेड्स में भी खरीदा जाएगा. वहीं, Boat Ultima Ember बोल्ड ब्लैक कलरवे में भी उपलब्ध है.

Boat Ultima Prime, Ultima Ember के फीचर्स: 

Boat Ultima Prime में 1.43 इंच की AMOLED स्क्रीन है जिसका रिजॉल्यूशन 466x466 पिक्सल, 700 निट्स ब्राइटनेस और ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले सपोर्ट है. वेक जेस्चर फीचर के साथ नोटिफिकेशन या समय देखने की अनुमति मिलती है. Boat Ultima Ember 1.96 इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिजॉल्यूशन 368x448 पिक्सल और ब्राइटनेस लेवल 800 निट्स है.

दोनों ही वॉच ब्लूटूथ कॉलिंग को सपोर्ट करती हैं और इनमें 20 कॉन्टैक्ट तक के स्टोरेज वाला डायल पैड है. इनमें इनबिल्ट माइक और स्पीकर यूनिट के साथ-साथ फंक्शनल क्राउन भी हैं. ये कस्टमाइजेबल क्लाउड-बेस्ड वॉच फेस को सपोर्ट करते हैं और 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड के साथ पहले से इंस्टॉल्ड हैं. इनमें हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन लेवल (SpO2), स्लीप, स्ट्रेस और मैन्सच्यूल साइकिल ट्रैकर दिया गाय है. 

Boat Ultima Prime और Ultima Ember में 300mAh की बैटरी है. प्राइम और एम्बर वेरिएंट के बारे में दावा किया जाता है कि ये क्रमश: 5 और 15 दिनों तक के टाइप के सात आती है. ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ, बैटरी लाइफ तीन से पांच दिनों तक कम होने की बात कही गई है.