ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए स्मार्टफोन की जरूरत नहीं, अब कलाई से ही हो जाएगा काम

Smartwatch Payment: टेक्नोलॉजी कितनी आगे बढ़ती जा रही है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि अब आप स्मार्टवॉच के जरिए आसानी से ऑनलाइन पेमेंट कर पाएंगे. जी हां, इसके लिए boAt ने मास्टरकार्ड के साथ पार्टनरशिप की है. इससे ऑनलाइन पेमेंट सेफ और सिक्योर तरीके से की जा सकेंगी. 

Canva
India Daily Live

Smartwatch Payment: जरा सोचिए कि पेमेंट करना उतना आसान हो जाए जितना टाइम चेक करना है, तो कैसा हो? जाहिर है कि अगर ऐसा होता है तो ऑनलाइन पेमेंट पहले से फास्ट हो जाएंगी. अगर हम कहें कि ऐसा हो सकता है तो? अगर आपको यकीन नहीं हो रहा है तो आपको बता दें कि भारत के लोकप्रिय वियरेबल्स ब्रांड boAt ने ऐसा ही कुछ किया है. यह कंपनी पेमेंट को लेकर हम सभी की सोच बदलने जा रही है. boAt ने सीधे अपने स्मार्टवॉच पर टैप-एंड-पे फंक्शन शुरू करने के लिए मास्टरकार्ड के साथ पार्टनरशिप की है.

इस पार्टनरशिप के साथ boAt यूजर्स अब अपनी स्मार्टवॉच का इस्तेमाल कर कंपनी की आधिकारिक ऐप क्रेस्ट पे के जरिए किसी भी कॉन्टैक्ट को आसानी से पेमेंट कर पाएंगे. यह ऐप यूजर्स को सपोर्टेड बैंकों के साथ मास्टरकार्ड डेबिट और क्रेडिट कार्ड लिंक करने की अनुमति देता है. जब एक बार यह सेटअप हो जाता है तो आप 5000 रुपये तक का पेमेंट कर सकते हैं. प्वाइंट ऑफ सेल डिवाइस पर बस आपको अपनी स्मार्टवॉच को टैप करना होगा. इसमें पिन डालने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. 

किन यूजर्स को मिलेगी सुविधा:

बता दें कि शुरुआत में यह सुविधा कुछ चुनिंदा बैंकों के मास्टरकार्ड यूजर्स को ही दी जाएगी. आने वाले समय में इसे और भी बैंकों में उपलब्ध कराया जाएगा. यह सर्विस पेमेंट का एक नया आयाम देगी. साल 2023 में, देश में वियरेबल्स मार्केट में 34% की जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई है. वहीं, इसकी शिपमेंट में 73.7% की बढ़ोतरी देखी दी गई है. ऐसे में देखा जाए तो इस सर्विस के बाद यह बढ़ोतरी और भी तेजी से ऊपर जा सकती है. 

बोट और मास्टरकार्ड के बीच यह साझेदारी काफी आगे तक जाने की उम्मीद है. क्योंकि अगर लोगों को बिना पिन डाले या फोन निकाले ऑनलाइन पेमेंट करने की सुविधा मिल रही है तो यह एक अच्छी पहल है. इसके साथ आपको अपने पर्स और फोन को कैरी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.