menu-icon
India Daily

अमेजन पर फोन की कीमत में मिल रहा Air Conditioner! तुरंत लपक लें मौका

AC Discount: अगर आप अपने लिए एक नया एसी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो अमेजन पर कुछ बढ़िया ऑफर्स मिल जाएंगे जिनके बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
AC Discount
Courtesy: Amazon

AC Discount: गर्मियां शुरू हो चुकी हैं और जल्द ही चरम पर पहुंच जाएंगी. अगर आप अपने लिए एक नया एसी खरीदने का प्लान कर रहे हैं और कंफ्यूज हैं कि कौन-सा एसी खरीदना चाहिए तो यहां हम आपकी कंफ्यूजन थोड़ी दूर कर सकते हैं. अमेजन पर उपलब्ध इस ब्लू स्टार की कीमत एक मिड-रेंज फोन के जितनी है. इस रेंज में यह एक परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. अगर आपका कमरा छोटा है तो यहां हम आपको ब्लू स्टार के एसी पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में बता रहे हैं.

Blue Star 0.8 Ton 3 Star Inverter Split AC की कीमत: इस एसी की कीमत 48,000 रुपये है लेकिन इस पर 42% का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद इसकी कीमत 27,990 रुपये हो जाती है. इसके साथ 60 महीने की वारंटी दी जा रही है. इसे आप हर महीने 1,357 रुपये देकर भी EMI के तहत खरीद पाएंगे. अमेजन पर इसे 5 में से 4.1 रेटिंग दी गई है. 

क्या है इसकी खासियतें: 

यह 5 इन 1 कन्वर्टिबल एसी है जो 5 अलग-अलग क्षमता के साथ काम कर सकता है. आप अपने हिसाब से इसकी एफिशियंसी को चुन सकते हैं. 0.8 टन के साथ यह छोटे कमरे के लिए परफेक्ट रहेगा. इसकी एनर्जी रेंटिग 3 स्टार है जिसके साथ यह बिजली भी कम खर्च करेगा. वहीं, इसके साथ लंबी वारंटी उपलब्ध कराई जा रही है जिसमें 5 साल की प्रोडक्ट, 10 साल की इन्वर्टर कंप्रेसर वारंटी शामिल है. 

यह 52 डिग्री की भयंकर गर्मी में भी ठंडक दे सकता है. यह एक स्मार्ट एसी है जिसे ब्लू स्टार स्मार्ट ऐप के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है. वहीं, इसे एलेक्सा और गूगल होम के जरिए वॉयस कमांड के साथ ऑपरेट किया जा सकेगा. इसमें 100% कॉपर, कम्प्रेसर जैकेट, एंटी-कोरोसिव ब्लू फिन्स फॉर प्रोटेक्शन, ड्राई मोड, ईको मोड, हिडेन डिस्प्ले आदि जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.