menu-icon
India Daily

बड़ी स्क्रीन पर लें T20 World Cup का मजा, लगभग आधी कीमत में ऑर्डर करें ये धांसू Smart TV

Blaupunkt Smart Android TV Discount: टी20 वर्ल्ड कप शुरू हो चुका है और लोगों में इसका क्रेज देखा जा सकता है. बड़ी स्क्रीन पर मैच देखने का मजा ही कुछ और होता है. अगर आप नया टीवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपको एक कमाल के ऑफर के बारे में बता रहे हैं जो Blaupunkt Smart Android TV पर दिया जा रहा है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Blaupunkt Smart Android TV Discount
Courtesy: Flipkart

T20 World Cup 2024 चल रहा है और क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह किसी त्यौहार से कम नहीं है. भले ही कितना जरूरी काम हो, क्रिकेट का क्रेज अलग ही होता है. अब क्रिकेट देखना हो और बड़ी स्क्रीन न हो तो मजा नहीं आता है. ऐसे में बड़ी स्क्रीन तो चाहिए ही. अगर आप अपने लिए एक नया टीवी खरीदना चाहते हैं तो यहां हम आपको स्मार्ट टीवी पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में बता रहे हैं. Blaupunkt Smart Android TV को अमेजन से सस्ते में खरीदा जा सकता है. इसे 40% के फ्लैट डिस्काउंट के साथ उपलब्ध कराया गया है. 

Blaupunkt Cybersound 43 inch Ultra HD (4K) LED Smart Android TV की कीमत और ऑफर्स:  

इसकी कीमत 41,999 रुपये है. इसे 40% डिस्काउंट के साथ 24,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. अगर आपके पास HDFC क्रेडिट कार्ड है तो आपको 1,250 रुपये तक का डिस्काउंट मिल जाएगा. वहीं, अगर आपके पास पुराना टीवी है तो उसे एक्सचेंज कर 4,500 रुपये तक का ऑफर दिया जाएगा. 

Blaupunkt Smart Android TV के फीचर्स:

यह 43 इंच का बड़ा टीवी है जिस पर मूवी या सीरीज देखने में मजा आ जाएगा. इसका पैनल अल्ट्रा एचडी (4K) है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 3840 x 2160 है. इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज का है जिसमें बढ़िया ग्राफिक क्वालिटी मिलेगी. इस टीवी के साथ Netflix, Prime Video, Disney+Hotstar, Youtube का सपोर्ट दिया गया है. यह एंड्रॉइड ओएस पर काम करता है जिसमें गूगल प्ले स्टोर का भी सपोर्ट मिलेगा. इसमें साउंड आउटपुट 50 वॉट का है. 

इसका डिजाइन भी काफी अच्छा है और यह लिविंग रूम में लगा हुआ भी अच्छा लगेगा. इसकी वीडियो क्वालिटी और साउंड क्वालिटी कमाल की है. इस कीमत में यह टीवी काफी अच्छा विकल्प साबित होगा.