Online Shopping Safety Tips: ऑनलाइन शॉपिंग काट देगी जेब? सामान खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल

Online Shopping Safety Tips: ब्लैक फ्राइडे सेल जैसे शॉपिंग सीजन में साइबर क्रिमिनल्स एक्टिव हो जाते हैं, जिससे ऑनलाइन शॉपिंग करते समय साइबर अटैक का खतरा बढ़ जाता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, रैंसमवेयर हमले की 25% घटनाएं छुट्टियों के दौरान होती हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि सुरक्षित रहने के उपाय अपनाना जरूरी है.

Freepik
Shilpa Srivastava

Online Shopping Safety Tips: शॉपिंग सीजन चल रहा है, जिसमें ब्लैक फ्राइडे सेल चल रही है. इस तरह के इवेंट आते ही साइबर क्रिमिनल्स काफी एक्टिव हो जाते हैं. से में साइबर सुरक्षा का खतरा भी बढ़ जाता है. विशेषज्ञों का कहना है कि इन दिनों में ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले लोग साइबर अटैक्स का शिकार हो सकते हैं. हैकर्स इन लोगों की पर्सनल और फाइनेंशियल जानकारी चुरा लेते हैं. 

हाल ही में एक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि डिजिटल सिक्योरिटी एक बड़ी कमजोरी है, जिससे रैंसमवेयर हमले की 25% घटनाएं मुख्य क्षेत्रों में हो रही हैं. छुट्टियों के समय, जब लोग सबसे ज्यादा शॉपिंग कर रहे होते हैं, तब साइबर क्रिमिनल्स एक्टिव हो जाते हैं. इससे आप कैसे बच सकते हैं, चलिए जानते हैं.

शॉपिंग के दौरान स्कैमर्स से कैसे बचें: 

  • एड ब्लॉकर्स का इस्तेमाल करें, जिससे ट्रैकिंग और मालिशियस लिंक से बचा जा सके.

  • प्राइवेट ब्राउजिंग मोड को इनेबल करें और सिक्योरिटी एक्सटेंशन्स का इस्तेमाल करें. यह ट्रैकर्स को ब्लॉक करता है. 

  • हर वेबसाइट के लिए अलग-अलग लॉगइन बनाएं और फेसबुक के साथ साइन इन जैसे शॉर्टकट्स से बचें, जो आपकी प्राइवेसी को खतरे में डाल सकते हैं.

विशेषज्ञों द्वारा सलाह दी जाती है कि शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर अपनी कार्ड डिटेल्स को सेव करने से बचें. ऐसे क्रेडिट कार्ड चुनें जो बेहतर सिक्योरिटी की सुविधा देते हैं. साथ ही, कुछ चेतावनी संकेतों को पहचानने की कोशिश करें. कई बार स्कैमर्स ईमेल के जिरए आपको ऑफर्स के मेल भेजते हैं जिससे आपको बचकर रहना होगा और निम्न टिप्स को फॉलो कर भी इस तरह की वेबसाइट से बचा जा सकता है. 

  • सोशल मीडिया पर अनचाहे मैसेज जो अच्छे डील्स का दावा करते हैं.

  • अविश्वसनीय ऑफर्स के साथ ईमेल्स.

  • वेब साइट्स जो विश्वसनीय सोर्सेज जैसी दिखती हैं उन पर विश्वास न करें. 

इस हॉलिडे शॉपिंग सीजन में, ऑनलाइन शॉपिंग करते समय साइबर सुरक्षा का खास ध्यान रखें. इन आसान तरीकों को अपनाकर आप बेखौफ होकर शॉपिंग कर सकते हैं.