Samsung Smartphone Hacking: Samsung स्मार्टफोन्स पर हैकिंग का बड़ा खतरा मंडरा रहा है. हैकर्स इन फोन्स का एक्सेस हासिल करने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. सैमसंग ने सभी गैलेक्सी स्मार्टफोन यूजर्स से आग्रह किया है कि वो जल्द से जल्द अपने फोन्स को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर पर अपडेट कर लें. अगर अपडेट मौजूद न तो सिक्योरिटी पैच ही डाउनलोड कर लें.
Google ने एक नए सिक्योरिटी खतरे को लेकर पुष्टि की है. लाखों फोन्स में CVE-2024-32896 कमी पाई गई है जिससे हैकर्स आसानी से यूजर के फोन की सेंसिटिव जानकारी हैक कर सकते हैं. चलिए जानते हैं कि हैकर्स कैसे यूजर्स की डिटेल्स हैक करने में कामयाब हो सकते हैं.
यह खामी एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम में ही मौजूद है, जो न केवल Google Pixel फोन बल्कि Samsung जैसे अन्य फोन निर्माताओं के डिवाइसेज को प्रभावित कर रही है. इस खामी का फायदा उठाकर हैकर्स, यूजर के डिवाइस का एक्सेस हासिल कर रहे हैं और उनका सेंसिटिव डाटा चुरा रहे हैं. सिर्फ यही नहीं, डिवाइस में मैलवेयर इंस्टॉल कर सकते हैं और यहां तक ही फोन के कुछ फंक्शन्स पर भी एक्सेस हासिल कर सकते हैं.
Google ने Pixel फोन के लिए सिक्योरिटी पैच जारी कर इस समस्या का समाधान पहले ही कर दिया है. वहीं, अब सैमसंग की बारी है कि वो जल्द से जल्द अपने यूजर्स के लिए सिक्योरिटी पैच अपडेट करे. हालांकि, सैमसंग का कहना है कि यूजर्स जल्द से जल्द उनके फोन में उपलब्ध अपडेट को इंस्टॉल कर लें. अगर यूजर्स लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल कर लेते हैं तो यह खामी ठीक हो जाएगी और हैकिंग का खतरा कम हो जाएगा.
सबसे पहले तो उन्हें तुरंत ही अपने डिवाइस को अपडेट करना होगा. इसके लिए अपने डिवाइस की सेटिंग पर जाएं और सॉफ्टवेयर अपडेट चेक करें. लेटेस्ट अपडेट उपलब्ध हो तो उसे डाउनलोड और इंस्टॉल करें.
सावधान रहना बेहद जरूरी है. अगर अपडेट उपलब्ध नहीं है तो आपको किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए. वहीं, किसी भी अनचाहें ऐप को इंस्टॉल नहीं करना चाहिए.