menu-icon
India Daily

सावधान! ये 14 एंड्रॉइड ऐप्स आपके फोन को कर देंगी बर्बाद, तुरंत कर दें डिलीट

Android Malware: अगर आप एंड्रॉइड फोन इस्तेमाल करते हैं तो आपको कुछ ऐप्स से सावधान रहने की जरूरत है. 14 एंड्रॉइड ऐप्स में एक खतरनाक मैलवेयर मिला है जो डिवाइस को बर्बाद कर सकता है. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
 new android malware

हाइलाइट्स

  • एंड्रॉइड मैलवेयर का खतरा
  • 14 ऐप्स में मिला खतरनाक मैलवेयर

एंड्रॉइड यूजर्स पर एक बार फिर से मैलवेयर का हमला हुआ है. हाल ही में एक रिसर्च की गई है जिसमें कुछ ऐप्स सामने आई हैं जिनमें एक खतरनाक मैलवेयर मिला है. McAfee रिसर्चर्स ने Xamalicious नाम के एक नए एंड्रॉइड बैकडोर मैलवेयर का पता लगाया है जो गूगल प्ले स्टोर पर ऐप्स में मौजूद है और करीब 338,300 डिवाइसों पर अटैक कर चुका है. 

बता दें कि यह मैलवेयर 14 ऐप्स में पाया गया था, जिनमें से तीन ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया गया है. इन्हें रिमूव करने से पहले इनके 100,000 इंस्टॉल हो गए थे. अगर आपने भी निम्न ऐप्स में से कोई ऐप डाउनलोड की है तो उसे तुरंत अनइंस्टॉल कर दें, वरना आप मुसीबत में पड़ सकते हैं. 

Xamalicious मैलवेयर से प्रभावित ऐप्स निम्न हैं: 

  • Essential Horoscope for Android (100,000 इंस्टॉल)

  • 3D Skin Editor for PE Minecraft (100,000 इंस्टॉल)

  • Logo Maker Pro (100,000 इंस्टॉल)

  • Auto Click Repeater (10,000 इंस्टॉल)

  • Count Easy Calorie Calculator (10,000 इंस्टॉल)

  • Dots: One Line Connector (10,000 इंस्टॉल)

  • Sound Volume Extender (5,000 इंस्टॉल)

एक रिपोर्ट के अनुसार, गूगल प्ले ऐप्स के अलावा Xamalicious से प्रभावित 12 ऐप्स थर्ड पार्टी ऐप स्टोर से सर्कुलेट की जा रही हैं. इन्हें APK फाइल के जरिए डाउनलोड किया जा रहा है. Xamalicious, एक एंड्रॉइड बैकडोर, .NET फ्रेमवर्क पर आधारित है. यह ओपनसोर्स Xamarin फ्रेमवर्क का इस्तेमाल कर विकसित ऐप्स में खुद को इंटीग्रेट करता है. यह सर्विस कोड सिक्योरिटी एनलिस्ट करने के लिए एक बड़ी चुनौती बन रहा है. 
इंस्टालेशन पर, Xamalicious एक्सेसिबिलिटी सर्विस का एक्सेस मांगती है. इससे यह मैलवेयर डिवाइस का एक्सेस लेकर नेविगेशन जेस्चर, ऑनस्क्रीन एक्शन्स आदि का एक्सेस हासिल कर लेता है. 

कैसे बचें: 
एंड्रॉइड यूजर्स को यह सलाह दी जाती है कि वो Xamalicious से बचने के लिए अपने फोन को चेक करें. क्योंकि चाहें उन्होंने मैलेवेयर से रहित ऐप्स को अनइंस्टॉल कर दिया हो लेकिन डिवाइस को मैनुअल क्लीन करना भी जरूरी है. इसके लिए एक अच्छा एंटीवायरस सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करें. यह डिवाइस को स्कैन कर मैलवेयर के खतरे को खत्म करता है.