PAN Card Scam: क्या आपको e-PAN कार्ड डाउनलोड करने के लिए कोई ईमेल मिला है? तो सतर्क रहें, क्योंकि स्कैम करने वाले लोग इस तरह के ईमेल भेजकर लोगों को धोखा दे रहे हैं. ये स्कैम वाले ईमेल इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से होने का दावा करते हैं लेकिन ये पूरी तरह से झूठे हैं. PIB Fact Check ने एक ऐसे स्कैम का पता लगाया है, जिसमें फर्जी ईमेल भेजे जा रहे हैं, जो लोगों को e-PAN कार्ड डाउनलोड करने के लिए धोखा देते हैं.
PIB Fact Check ने इस स्कैम के बारे में चेतावनी जारी की है और कहा है, "क्या आपको भी e-PAN कार्ड डाउनलोड करने के लिए कोई ईमेल आया है? PIBFactCheck: यह एक फर्जी ईमेल है. कभी भी कॉल, मैसेज, ईमेल या लिंक का जवाब न दें, जो आपसे सेंसिटिव या वित्तीय जानकारी मांगते हैं."
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट PAN 2.0 लॉन्च करने जा रहा है, जो पैन कार्ड का एक एडवांस रूप होगा. इसमें एक QR कोड सिस्टम होगा, जो सुरक्षा के उपायों को बेहतर बनाएगा और स्कैम से बचाएगा. हालांकि, वर्तमान PAN कार्ड धारकों को इस नए कार्ड पर स्विच करना जरूरी नहीं होगा, लेकिन अगर वे इसे अपडेट करते हैं, तो उन्हें कई फायदे मिल सकते हैं.
यह याद रखें कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट कभी भी ईमेल के जरिए आपकी निजी जानकारी नहीं मांगता. वे कभी भी आपको पिन नंबर, पासवर्ड या क्रेडिट कार्ड, बैंक या अन्य फाइनेंशियल अकाउंट्स की सेंसिटिव जानकारी नहीं भेजता.
इनकम टैक्स की वेबसाइट के अनुसार, "फिशिंग एक ऐसा प्रोसेस है जिसमें स्कैम करने वाले लोग सेंसिटिव जानकारी जैसे कि यूजर नेम, पासवर्ड और क्रेडिट कार्ड डिटेल्स प्राप्त करने की कोशिश करते हैं. वे अक्सर वित्तीय संस्थाओं, सोशल मीडिया साइट्स या ऑनलाइन पेमेंट प्रोसेसर्स के तौर पर खुद को दिखाते हैं.
अटैचमेंट्स खोलने से बचें, क्योंकि इनमें हानिकारक कोड हो सकते हैं.
लिंक पर क्लिक करने या संवेदनशील जानकारी (जैसे बैंक डिटेल्स) दर्ज करने से बचें.
किसी भी लिंक पर क्लिक न करें.
एंटीवायरस और अन्य सुरक्षा सॉफ्टवेयर को लगातार अपडेट करें.