iPhone Fake Seal Products: iPhone 16 Pro, Pro Max को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें फेक सील्ड आईफोन दिखाए गए हैं. इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि इस सील का इस्तेमाल पहले से खुले और गलत तरह से इम्पोर्ट फोन को फिर से पैक करने के लिए किया जा रहा है. ऐसा करके स्कैमर्स इन्हें ज्यादा कीमत में बेच देते हैं और अच्छा खासा मार्जिन बनाते हैं. फेक सील, कंपनी की ओरिजिनल सील से काफी हद तक मिलती जुलती है. इसे देख लोगों को यह लग रहा है कि यह प्रोडक्ट सही है.
स्कैमर्स अक्सर अवैध रूप से खुले बॉक्स वाले iPhone Pro मॉडल को कम कीमत पर इम्पोर्ट करते हैं और फिर भारतीय मार्केट में उन्हें अच्छे मार्जिन के साथ बेच देते हैं. इससे स्कैमर्स को काफी फायदा होता है और लोग ठग लिए जाते हैं.
iPhone की ओरिजिनल पर्चेज डेट कैसे चेक करें:
इसके लिए आपको सबसे पहले https://checkcoverage.apple.com/ पर जाना होगा. फिर अपने फोन का सीरियल नंबर यहां एंटर करना होगा.
यह नंबर आपको सेटिंग्स में जाकर, फिर General पर जाएं और फिर फिर About पर टैप कर दें. यहां से आपको सीरियल नंबर मिल जाएगा.
यह आपको फोन के बॉक्स के पीछे भी लिखा मिल जाएगा. यहां से आप फोन की पर्सेच डेट देख सकते हैं. फोन की पर्चेज डेट उसकी यूजर वारंटी कवरेज खत्म होने से एक साल पहले ही होनी चाहिए.
उदाहरण के लिए अगर आपने फोन की कवरेज 10 सितंबर 2025 को खत्म हो रही है तो आपके फोन की पर्चेज डेट 10 सितंबर 2024 होनी चाहिए.
फोन खरीदने से पहले उसका सीरियल नंबर इस वेबसाइट पर डालकर देखें. अगर इनमें ज्यादा अंतर है तो इस फोन को लेने से मना कर सकते हैं.