menu-icon
India Daily

10 Best Mobile Phones In The World 2024: शानदार कैमरा और बैटरी, इस साल दुनियाभर में बजा इन स्मार्टफोन का डंका

2024 में दुनियाभर में कई नए और आकर्षक स्मार्टफोन्स लॉन्च हुए. इनमें से कुछ खास स्मार्टफोन और उनके फीचर्स हैं. ये साल खत्म होने को है इसलिए एक नजर मारते हैं कौन-कौन से फोन्स हैं जिनका डंका पूरे साल बजा है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
10 Best Mobile Phones In The World 2024
Courtesy: Pinteres

Year Ender 10 Best Mobile Phones In The World 2024: मोबाइल फोन टेक्नोलोजी में दुनियां के साथ जीवन में कीमत प्रद्रशन होती है. यहां हमने 2024 के सर्वश्रेष्ठ मोबाइल फोनों की सूची की है. ये साल खत्म होने को है.

ऐसे में यहां हम आपको बता रहे हैं कि कौन-कौन से फोन्स हैं जो कि इस साल दुनियाभर में लॉन्च हुए हैं. जानते हैं उनके नाम और फीचर्स .

1. iPhone 15 Pro Max

Apple के नवीन iPhone 15 Pro Max में A17 Bionic चिप, 120Hz ProMotion डिस्प्ले और कैमरा की क्वालिटी प्रमुख मिलती है.

2. Samsung Galaxy S24 Ultra फोन

Galaxy S24 Ultra के प्रमुख फीचर्स जैसे 200MP कैमरा, Snapdragon 8 Gen 3 चिप और 5000mAh बैटरी के साथ क्रिया की चुनौती के नीय मैार्क से लैस करती है.

3. Google Pixel 8 Pro फोन

Pixel 8 Pro के नये Tensor G3 चिप और कैमरा की जादू. यह मोबाइल कैमरा और टेक्स्ट के मैमें मुख्य चुनौती देता है.

4. OnePlus 12 फोन

OnePlus 12 में Snapdragon 8 Gen 3 चिप और 120Hz रेफ्रेश स्क्रीन प्रदान की सुविधा है। यह देशी की मग्र कीमत पर कीमत प्रदर्शन के साथ आता है।

5. Xiaomi 14 Pro फोन

Xiaomi का 14 Pro मॉडल Snapdragon 8 Gen 3 चिप, 120W फास्ट चार्जिंग और 50MP कैमरा के साथ आता है।

6. Vivo X100 Pro फोन

Vivo X100 Pro के प्रमुख छवीं कैमरा, MediaTek Dimensity 9300 चिप और 120Hz AMOLED स्क्रीन के साथ आता है।

7. Oppo Find X6 Pro फोन

Oppo Find X6 Pro में Hasselblad के कैमरा और Snapdragon 8 Gen 2 चिप की प्रदर्शन की जुड़ी देखने को और भी करता है.

8. Sony Xperia 1 V फोन

Sony Xperia 1 V के कैमरा और स्क्रीन के गुणवत की कामगारी के साथ यह मोबाइल फोन छाये गये.

9. Realme GT 5 Pro फोन

Realme GT 5 Pro में Snapdragon 8 Gen 3 चिप और 240W चार्जिंग की सुविधा है. यह मोबाइल फोन जुर्दी की गति बनाता है.

10. Asus ROG Phone 8 फोन

Asus ROG Phone 8 गेमिंग के लिए सबसे बेहतरीन कहा जा सकता है. यह छूटे के लिए Snapdragon 8 Gen 3 चिप और 165Hz AMOLED स्क्रीन के साथ आता है. अगर आने की चुनौती और प्रदर्शन की आवश्यकता के कारण ये मोबाइल फोन 2024 के बेहतरीन विकल्प प्रमुख पर खरे गए हैं.