Smartphones Under Rs 35,000: स्मार्टफोन खरीदने का हर किसी का बजट होता है और लोग उसी हिसाब से अपने लिए नया फोन ढूंढते हैं. वहीं, फोन खरीदते समय ये ध्यान रखते हैं कि उनका डिजाइन, डिस्प्ले सॉफ्टवेयर, परफॉर्मेंस आदि सब बढ़िया रहे. अगर आप भी अपने लिए एक कमाल का फोन खरीदना चाहते हैं और वो भी 35,000 रुपये की रेंज में तो यहां हम आपको इस रेंज में उपलब्ध कुछ अच्छे ऑप्शन्स के बारे में बता रहे हैं.
यहां हम आपको तीन फोन्स के बारे में बताएंगे जो आपको पसंद आ सकते हैं. इस लिस्ट में iQOO Neo 9 Pro, Vivo V29 Pro, Nothing Phone 2 शामिल हैं. इनकी कीमत से लेकर फीचर्स तक, यहां जानें इन फोन्स के बारे में सबकुछ.
इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये है. इस फोन में 6.78 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज है. यह फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर और 8 जीबी / 12 जीबी रैम से लैस है. इसमें 128 जीबी / 256 जीबी स्टोरेज से लैस है. फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है जिसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है. दूसरा 8 मेगापिक्सल का है. वहीं, फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही 5160mAh की बैटरी और एंड्रॉइड 14 दिया गया है.
इस फोन के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है. इस फोन में 6.78 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 8200 प्रोसेसर और 8 जीबी / 12 जीबी रैम से लैस है. इसमें 256 जीबी स्टोरेज से लैस है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है. दूसरा 12 मेगापिक्सल और तीसरा 8 मेगापिक्सल का है. वहीं, फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही 4600mAh की बैटरी और एंड्रॉइड 13 दिया गया है.
इस फोन के 12 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये है. इस फोन में 6.70 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. यह फोन स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर और 8 जीबी / 12 जीबी रैम से लैस है. इसमें 128 जीबी / 256 जीबी / 512 जीबी स्टोरेज से लैस है. फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है जिसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है. दूसरा 50 मेगापिक्सल का है. वहीं, फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही 4700mAh की बैटरी और एंड्रॉइड 14 दिया गया है.