ATM से पैसे निकालने गए हैं तो भूलकर भी न करें ये गलती, बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली
ATM Scam: ATM स्कैम से बचने के लिए आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा. अगर ख्याल नहीं रखा गया तो आपको काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
ATM Scam: ATM स्कैम काफी तेजी से अपने पैर पसार रहा है. स्कैमर्स ऑनलाइन फ्रॉड तो करते ही हैं और अब ऑफलाइन भी लोगों को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं. ATM स्कैम नाम का नया फ्रॉड सामने आया है जिसमें दिल्ली के मयूर विहार इलाके की रहने वाली एक महिला के साथ बड़ा स्कैम हुआ है. स्कैमर ने महिला के 21 हजार रुपये चुरा लिए हैं. चलिए जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में.
क्या है मामला: इस स्कैम के तहत महिला ATM से पैसे निकालने गई और उसका कार्ड ATM में फंस गया. फिर उसने वहां लिखे हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया. यह नंबर एक स्कैमर का था. इसके बाद महिला ने उस नंबर पर कॉल किया. कॉल सीधा स्कैमर के पास पहुंचा. महिला ने उसे बताया कि उसका कार्ड ATM में फंस गया है. फिर स्कैमर ने कहा कि उसे ATM को स्विच ऑफ करना होगा. इससे उसका कार्ड बाहर आ जाएगा.
स्कैमर ने महिला को कुछ स्टेप्स बताए जो उसे फॉलो करने थे. व्यक्ति ने जैसा कहा महिला ने वैसा ही किया लेकिन इसके बाद भी कार्ड बाहर नहीं आया. फिर एजेंट ने कहा कि अगले दिन इंजीनियर्स आकर उसका कार्ड निकाल देंगे और उसे वापस कर देंगे. लेकिन अगले दिन महिला को पता चला है कि उसके अकाउंट से पैसे कट गए हैं और वहां उसका कार्ड भी नहीं है.
इस तरह रखें खुद को सुरक्षित:
-
अगर आप ATM गए हैं और वहां किसी तरह की कोई दिक्कत हो गई है तो वहां बैठे गार्ड से हेल्प लें. अगर गार्ड न हो तो बैंक के आधिकारिक नंबर पर कॉल कर हेल्प लें.
-
आपको गलती से भी ATM की दीवार पर लिखे नंबर पर कॉल नहीं करनी होगी. इससे आप स्कैमर के जाल में फंस सकते हैं.
-
किसी के साथ भी आपको ATM पिन शेयर नहीं करनी चाहिए.
-
अगर कोई आपको किसी तरह के स्टेप्स फॉलो करने के लिए कहता है तो उस पर भरोसा न करें. अगर आपके साथ ऐसा कुछ हुआ है तो तुरंत पुलिस में शिकायत करें.