ASUS ने नए ASUS Chromebook Plus CX3402 लैपटॉप को लॉन्च कर दिया है. यह 14 इंच का लैपटॉप है. इसका वजन 1.4 किलो है. ऐसे में इसे आसानी से आप कहीं भी उठाकर ले जा सकते हैं. यह 12 जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर से लैस है. इसमें एआई पावर्ड टूल दिया गया है. साथ ही 5.7 इंच टचपैड दिया गया है. ऑफिस ले जाने के लिए यह एक सही विकल्प रहेगा. रॉक ग्रे कलर में यह काफी स्टाइलिश लग रहा है. इसके साथ की कनेक्टिविटी विकल्प दिए गए हैं. आसुस के इस लैपटॉप की कीमत क्या है और इसकी खासियतें क्या हैं, चलिए जानते हैं.
ASUS Chromebook Plus CX3402 की कीमत:
ASUS Chromebook Plus CX3402 के फीचर्स:
इस लैपटॉप में 14 इंच का FHD वैल्यू-आईपीएस एजी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1920x1080 का है. यह लैपटॉप इंटेल कोर आई3-1215यू प्रोसेसर से लैस है. यह क्रोम ओएस पर काम करता है. कैमरा की बात करें तो इसमें 1080p FHD कैमरा दिया गया है जो टैम्परल नॉइस रिडक्शन के साथ आता है. इसमें वेबकैम शील्ड भी दी गई है.
इसमें 8 जीबी की रैम दी गई है. इसे अपग्रेड नहीं किया जा सकेगा. वहीं, 128 जीबी की SSD दी गई है. यह वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.3 के साथ आता है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए 2 यूएसबी 3.2 जेन 1 टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं. इसके साथ ही 2 x यूएसबी 3.2 जेन 1 टाइप-ए, 1 HDMI 1.4 दिया गया है. इसके साथ ही 3.5mm का ऑडियो कॉम्बो जैक भी दिया गया है. 50Wh बैटरी दी गई है. यह रॉक ग्रे कलर में आता है. इसका वजन 1.44 किलो है. इसमें बैकलिट कीबोर्ड दिया गया है. यह स्पिल-रेस्सिटेंट है.