Password Survey: भारतीय नागरिक अपने पॉसवर्ड को लेकर लापरवाही अपनाते हैं इसलिए उन्हें साइबर जोखिम का सामना करना पड़ता है. एक सर्वे में खुलासा हुआ है. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, एक हालिया सर्वे से पता चला है कि हर छटा भारतीय अपने जरूरी फाइनेंशियल पॉसवर्ड को गैर जिम्मेदाराना ढंग से सेव करता है, इस कारण वे साइबर अपराधों का सामना करते हैं. सर्वे में पाया गया कि लगभग 17 फीसदी लोग एटीएम, डेबिट या क्रेडिट कार्ड, बैंक खातों और ऐप स्टोर के महत्वपूर्ण पासवर्ड को असुरक्षित तरीके से सेव करते हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, वहीं कुछ लोग फोन के नोटपैड पर महत्वपूर्ण पॉसवर्ड को सेव करते हैं. इससे उनका डेटा चोरी होने का खतरा बढ़ जाता है. लोकलसर्किल्स द्वारा किये गए सर्वे में 367 जिलों के 48,000 से ज्यादा लोगों की राय ली गई थी.
इस सर्वे का सबसे हैरान करने वाला तथ्य यह है कि 34 फीसदी लोगों ने कहा कि वे अपने पॉसवर्ड को अन्य लोगों के साथ साझा भी कर देते हैं. लोकलसर्किल्स ने एक बयान में कहा कि इस साल मई माह में रिजर्व बैंक ने खुलासा किया था कि पिछले दो वर्षों में बैंक धोखाधड़ी में 300 फीसदी की वृद्धि हुई है.
सर्वे के मुताबिक, लगभग दो-तिहाई लोगों ने कहा कि वे महत्वपूर्ण पासवर्ड अपने पास ही रखते हैं जबकि शेष 34 फीसदी लोगों ने कहा कि वे इसे अन्य लोगों के साथ शेयर करते हैं. सर्वे में शामिल लोगों ने बताया कि पासवर्ड साझा करने का अधिकांश कार्य एक या अधिक पारिवारिक सदस्यों के साथ होता है जबकि कुछ लोग इसे घरेलू या कार्यालय कर्मचारियों और मित्रों के साथ भी साझा करते हैं. इस सर्वे में शामिल 53 फीसदी लोगों ने माना है कि वह या उनके करीबियों ने बीते पांच सालों के भीतर वित्तीय धोखाधड़ी को झेला है.