Opinion: क्या फोटो छुपाने वाली ऐप्स सही में सुरक्षित हैं?

क्या आप भी फोटो वॉल्ट ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं? अगर हां, तो हम आपको यहां यह बताएंगे कि क्या सही में फोटो छुपाने वाली ऐप्स सुरक्षित हैं. हम इस बारे में क्या सोचते हैं, चलिए जानते हैं. 

Opinion: फोन एक ऐसी डिवाइस है जो हमारी लगभग हर समस्या का समधान है. इनमें कई ऐप्स हैं जो बेहद ही मददगार साबित होती हैं. ऑनलाइन पेमेंट के लिए UPI ऐप्स, लोगों से बात करने के लिए सोशल मीडिया ऐप्स, सर्च करने के लिए ब्राउजिंग ऐप्स और इसी तरह से अपनी निजी फोटो-वीडियो छिपाने के लिए फोटो वॉल्ट ऐप्स. अगर Photo Vault ऐप्स की बात की जाए तो ये उन सभी लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं जो अपनी प्राइवेट फोटोज या वीडियोज को लोगों से छिपाकर रखना चाहते हैं. लेकिन क्या सही में, इन ऐप्स में फोटोज-वीडियोज सेफ रहती हैं?

आज के समय में लोग आंख बंद कर किसी भी ऐप पर भरोसा कर लेते हैं. वो ये भी नहीं सोचते कि जिस ऐप में वो लोगों की नजरों से बचाने के लिए अपनी निजी फोटो रख रहे हैं, वो सही में सुरक्षित है भी या नहीं. इसके बारे में हमारी क्या राय है, चलिए जानते हैं. 

क्या सही में सुरक्षित हैं फोटो वॉल्ट ऐप्स?
एंड्रॉइड फोन्स के लिए गूगल प्ले स्टोर पर कई ऐप्स मौजूद हैं. इनमें से कुछ Keepsafe Photo Vault, LockMyPix, photoGuard, Private Photo Vault, Sgallery, Calculator photo Vault, Gallery Vault, Hide Something, Vault, Vaulty हैं. 

थोड़ा टेस्ट करना था जरूरी:
इनमें से कुछ ऐप्स को हमने फोन में डाउनलोड कर चेक किया है. वैसे तो कई ऐप्स आमतौर पर परमीशन्स मांगती हैं लेकिन इनमें से कुछ ऐप्स ने ऐसी परमीशन्स भी रिक्वेस्ट की जिनका ऐप या उसके काम से कोई संबंध नहीं था. देखा जाए तो अगर कोई ऐप सिर्फ वही परमीशन ले जिसका उसे काम है तो बेहतर होता है. लेकिन अगर कोई फोटो छिपाने वाली ऐप कॉल लॉग, मैसेजेज, कैमरा, माइक्रोफोन आदि की परमीशन मांगे तो सावधान रहने की जरूरत है. 

photo vault apps safe

परमीशन्स पर दें ध्यान:
सबसे अहम यह है कि आप किसी भी ऐप को केवल वही परमीशन्स दें जिनकी उस ऐप को जरूरत हो. सभी परमीशन्स देना जरूरी नहीं हैं. अगर आप किसी ऐप को कुछ परमीशन्स नहीं देते हैं और वो ऐप ठीक से काम नहीं करती है तो उसे तुरंत डिलीट कर दें. इस तरह की ऐप्स आपका डाटा चोरी कर सकती हैं। 

किन फोटो वॉल्ट्स का करें इस्तेमाल:
हर फोन निर्माता कंपनी के अपने आधिकारिक फोटो वॉल्ट होते हैं, आपको केवल उसी का इस्तेमाल करना चाहिए. गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद फोटो वॉल्ट ऐप्स का इस्तेमाल करने से बचें, खासतौर से उन ऐप्स से तो दूर ही रहें जो आपके फालतू की परमीशन्स मांगती हैं. अगर आपको ऐप स्टोर पर उपलब्ध किसी फोटो वॉल्ट ऐप को इस्तेमाल करना भी है तो भी आप उन्हें फालतू की परमीशन्स न दें. केवल जरूरी परमीशन्स के साथ ही ऐप इस्तेमाल करें।