menu-icon
India Daily

लोन के लिए अप्लाई करना पड़ा महंगा, एक झटके में गंवा दिए 87000 रुपये

Loan Scam: लुधियाना के पोस्टमास्टर सरबजीत सिंह ने फ्लिपकार्ट ऐप से 2 लाख रुपये का लोन लिया. 4 दिसंबर को एक कॉल आई जिसमें केवाईसी अधूरी बताकर लिंक भेजा गया. सरबजीत ने लिंक पर क्लिक कर 5 रुपये का पेमेंट किया, लेकिन 87,000 रुपये अकाउंट से कट गए. पुलिस ने साइबर क्राइम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Loan Scam

Loan Scam: आजकल ऑनलाइन स्कैम के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जागरूकता के बावजूद कई लोग ऐसे घोटालों का शिकार बन जाते हैं. आमतौर पर ये स्कैम पार्ट-टाइम नौकरी से जुड़ी होती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं था. इस बार मामला लोन आवेदन से जुड़ा था, जिसमें एक व्यक्ति को भारी रकम का नुकसान हुआ. चौंकाने वाली बात यह है कि यह घटना फ्लिपकार्ट ऐप के माध्यम से हुई. आइए जानते हैं कि यह सब कैसे हुआ.

कैसे हुआ ऑनलाइन स्कैम का शिकार: लुधियाना के एक पोस्टमास्टर सरबजीत सिंह, जो कैले गांव, सुधर क्षेत्र के निवासी हैं, ने फ्लिपकार्ट ऐप के जरिए 2 लाख रुपये के लोन के लिए आवेदन किया था. आवेदन करने के कुछ दिन बाद, 4 दिसंबर को उन्हें एक कॉल आई. कॉल करने वाले ने खुद को फ्लिपकार्ट का प्रतिनिधि बताते हुए कहा कि उनका लोन मंजूर कर लिया गया है. लेकिन कॉलर ने बताया कि केवाईसी (KYC) अधूरी होने के कारण लोन की राशि ट्रांसफर नहीं की जा सकती.

लिंक पर क्लिक कर 87,000 रुपये का नुकसान:

सरबजीत से कहा गया कि वह एक लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन केवाईसी फॉर्म भरें. इसे सही मानते हुए उन्होंने प्रोसेस पूरा किया और टोकन राशि के तौर पर 5 रुपये का भुगतान करने को कहा गया. लेकिन जब उन्होंने पेमेंट किया, तो उनके अकाउंट से 86,998 रुपये काट लिए गए. इस घटना से हैरान सरबजीत ने तुरंत उस व्यक्ति से संपर्क किया, लेकिन कॉलर ने फोन काट दिया और नंबर बंद कर दिया.

पुलिस में शिकायत और जांच प्रोसेस: 

घटना के तुरंत बाद, सरबजीत ने जगराांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई. मामला साइबर क्राइम विभाग को सौंपा गया. एएसआई जग रूप सिंह ने बताया कि इस मामले में भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 318(4) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (IT Act) की धारा 66(D) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. अब पुलिस उन बैंक अकाउंट्स का पता लगाने में जुटी है जहां यह पैसा ट्रांसफर किया गया था.

स्कैम से बचने के उपाय: 

  • कभी भी अज्ञात कॉल या संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें, खासकर जब यह वित्तीय मामलों से जुड़ा हो.

  • अगर केवाईसी या पेमेंट करने के लिए कहा जाए तो पहले उसकी प्रामाणिकता जांच लें.

  • बैंकिंग कार्यों के लिए हमेशा अधिकृत बैंकिंग ऐप्स और वेबसाइटों का ही इस्तेमाल करें.

  • लोन के लिए सीधे बैंक से आवेदन करें, फ्लिपकार्ट जैसे थर्ड पार्टी ऐप्स के जरिए नहीं.