menu-icon
India Daily

लाइफ सेवर बनी Apple Watch, समुद्र में फंसे आदमी की कुछ इस तरह बचाई जान

Apple Watch Ultra Life Saving Incident: Apple Watch ने लोगों की कई बार जान बचाई है और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. Apple Watch Ultra ने एक व्यक्ति की जान तब बचाई जब वो समुद्र में लहरों के बीच फंस गया था. वहां से निकलना उसके लिए नामुमकिन था. तब उसकी मदद की Apple Watch Ultra ने और फिर रेस्क्यू ऑपरेशन टीम उसके पास पहुंची. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Apple Watch Ultra
Courtesy: Apple

Apple Watch Ultra Life Saving Incident: Apple Watch ने लोगों की कितनी बार जान बचाई है ये बताने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि ऐसे किस्से कई बार आ चुके हैं. अब एक ऐसी ही खबर सामने आ रही है जिसमें Apple Watch Ultra ने एक व्यक्ति को बचाने में मदद की है जिनका नाम रिक शियरमैन है. रिक ऑस्ट्रेलिया के बायरन बे के तट पर बॉडीसर्फिंग कर रहे थे जब उन्होंने कुछ गड़बड़ लगी. बता दें कि रिक एक प्रोफेशनल स्विमर हैं लेकिन इस किस्से में रिक एक जानलेवा स्थिति में फंस गए. वो लहरों में ऐसा फंसे कि किनारे पर लौटना उनके लिए नामुमकिन हो गया. 

एबीसी न्यूज ऑस्ट्रेलिया के अनुसार, जब यह घटना हुई, तब रिक बॉडीसर्फिंग कर रहे थे. इस दौरान स्थिति तब खतरनाक हो गई जब बार-बार बड़ी लहरों से वो जूझने लगे. उन्होंने बताया, "मेरे सिर पर दो बड़ी लहरें लगीं और मैं कुछ देर तक पानी में डूबा रहा. मैं थोड़ा घबरा गया." साथ ही बताया कि वो वापस जाने का रास्ता नहीं ढूंढ पाए. 

Apple Watch Ultra ने कुछ इस तरह की मदद: 

लगभग 20 मिनट तक रिक ने बहुत कोशिश की और फिर उसे पता चला कि उसे तुरंत मदद की जरूरत है. समुद्र तट पर मौजूद उनके कुछ दोस्तों ने यह मान लिया कि वो कहीं घूमने निकल गए हैं. ऐसे में रिक अकेले रह गए और उन्हें ढूंढने वाला कोई नहीं था. हालांकि, उन्होंने अपनी Apple Watch Ultra पहनी हुई थी. इसमें बिल्ट-इन सेलुलर कनेक्शन दिया गया है जिससे वो सीधे पानी से ऑस्ट्रेलिया इमरजेंसी सर्विस को कॉल कर सकते हैं. 

लेकिन रिक इस तरह फंसे हुए थे कि कॉल करना उनके लिए एक बड़ी चुनौती थी. वो समुद्र से बहुत दूर थे और हवा समेत बड़ी लहरों से जूझ रहे थे. इस समय वॉच का इस्तेमाल करना मुश्किल था. वॉच से आ रही आवाज को सुनने के लिए उन्हें अपनी वॉच को अपने कान के पास रखना पड़ा. जब तक रेस्क्यू टीम आ नहीं गई तब तक वो इमरजेंसी सर्विस के साथ लाइन पर रहे. 

रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल एक लाइफगार्ड ने Apple Watch के महत्व पर जोर दिया. साथ ही रिक ने भी कहा कि इस वॉच का इस्तेमाल कर मैं अपनी जान बचाने में सक्षम रहा. लाइफगार्ड ने कहा कि वॉच के बिना, रेस्क्यू ऑपरेशन में कई घंटे या दिन भी लग सकते थे, जिससे शियरमैन की जान भी जा सकती थी.