Apple की सबसे पतली और स्टाइलिश स्मार्टवॉच है Watch Series 10, जानें कीमत

Apple New Smartwatch: iPhone 16 सीरीज के साथ Apple Watch Series 10 को भी लॉन्च कर दिया गया है. इसकी कीमत भारत में 46,900 रुपये से शुरू होती है. इनमें कई कमाल के कलर ऑप्शन्स दिए गए हैं और साथ ही इनका डिजाइन भी बेहद ही शानदार है जो देखने में काफी अच्छा लग रहा है, चलिए जानते हैं इसके बारे में.

Apple
India Daily Live

Apple New Smartwatch: Apple Watch Series 10 को भी iPhone 16 सीरीज के साथ लॉन्च किया गया है. इसे स्मार्टवॉच को दो वेरिएंट में पेश किया गया है. पिछले मॉडल की तुलना में यह ज्यादा पतली है लेकिन इसमें बड़ा डिस्प्ले है. साथ ही डिजिटल क्राउन और वॉच के राइट साइड फिजिकल बटन दिया गया है. इसमें Apple इंटेलिजेंस फीचर्स के साथ एक नया चिपसेट भी दिया गया है. Watch Series 10 के साथ, Apple ने स्टैंडर्ड मॉडल को सपोर्ट करने के लिए डेप्थ ऐप भी उपलब्ध कराई है. 

Apple Watch Series 10, Watch Ultra 2 की भारत में कीमत:

Apple Watch Series 10 के 42mm GPS वेरिएंट की कीमत 46,900 रुपये है. वहीं, LTE ऑप्शन की कीमत 56,900 रुपये है. 42mm सेल्युलर में टाइटेनियम वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये और 46mm विकल्प की कीमत 84,900 रुपये है. वहीं, Apple Watch Ultra 2 में नया ब्लैक टाइटेनियम कलरवे दिया गया है जिसकी कीमत 89,900 रुपये है. इसके प्री-ऑर्डर शुरू हो गए हैं और इसकी सेल 20 सितंबर से शुरू होगी. 

Apple Watch Series 10 के फीचर्स: 

Apple Watch Series 10 में नया वाइड-एंगल OLED डिस्प्ले और राउंड कॉर्नर्स दिए गए हैं. इससे मैसेज और पासकोड टाइप करना आसान हो जाता है. 9.7mm के साथ Watch Series 10 भी अब तक की सबसे पतली Apple Watch है. इसमें सिलिकॉन नैनोपार्टिकल्स का इस्तेमाल किया गया है और इसका फ्रेम पॉलिश एल्यूमीनियम का बना है. कंपनी ने इस वॉच में टाइटेनियम वेरिएंट दिया है जिसका वजन स्टेनलेस स्टील से कम है. 

इसमें नए S10 चिपसेट के साथ चार-कोर न्यूरल इंजन दिया गया है. इस वॉच के साथ यूजर्स अब इनबिल्ट स्पीकर का इस्तेमाल करके सीधे अपनी वॉच से ही म्यूजिक और पॉडकास्ट चला पाएंगे. यह स्मार्टवॉच 50 मीटर तक पानी में काम कर सकती है और सुरक्षित रहेगी. यह वॉच केवल 30 मिनट की चार्जिंग में 80% तक चार्ज हो जाएगा. 

इसमें स्लीप एपनिया डिटेक्शन फीचर दिया गया है जो सांस लेने की गड़बड़ी को माप सकता है. इसके अलावा स्मार्टवॉच आपकी नींद को भी ट्रैक करता है. मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करते हुए, Apple हर 30 दिनों में इस डाटा का विश्लेषण करता है और यूजर्स को डाटा भी दिखाता है. यह सुविधा 150 देशों में उपलब्ध कराई गई है.