menu-icon
India Daily

आईफोन 16 सीरीज के साथ Apple Watch Series 10 भी देगी दस्तक, जानें क्या होगी खासियत

Apple Watch Series 10 Launch: 9 सितंबर को एप्पल का सबसे बड़ा इवेंट आयोजित होगा जिसमें आईफोन 16 सीरीज के साथ एप्पल वॉच की 10वीं सीरीज भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. इस वॉच में क्या कुछ दिया जा सकता है और इसे कितने में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, चलिए जानते हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Apple Watch Series 10 Launch
Courtesy: Canva

Apple Watch Series 10 Launch: Apple अपने अपकमिंग 9 सितंबर के इवेंट में अपनी लेटेस्ट आईफोन 16 सीरीज लॉन्च करेगी. इस इवेंट में आईफोन के अलावा लेटेस्ट स्मार्टवॉच भी लॉन्च की जा सकती है. Apple Watch Series 10 को पेश किया जाएगा. इसमें बड़ा डिस्प्ले, स्लीक डिजाइन और कई नए हेल्थ फीचर्स पेश किए जा सकते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, Apple 45mm और 49mm ऑप्शन पेश कर सकता है, जिसमें सबसे बड़ा मॉडल 2 इंच डिस्प्ले के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है.

इस नई वॉच में बड़ी स्क्रीन के साथ-साथ कई चेंजेज किए जा सकते हैं. कुछ लीक्स के अनुसार, पिछले मॉडल के राउंड कॉर्नर्स को हटाकर, Ultra सीरीज जैसे फ्लैट-एज डिजाइन दिया जा सकता है. चलिए जानते हैं इसके सभी संभावित फीचर्स.

Apple Watch Series 10 के संभावित फीचर्स: 

Series 10 में वॉच बैंड कनेक्शन सिस्टम में बड़ा बदलाव हो सकता है, जिससे मौजूदा बैंड नए मॉडल के साथ काम नहीं करेंगे. ऐसे में जिनके पास पुराने बैंड हैं उन्हें दिक्कत हो सकती है. ऐसे में नए डिजाइन की संभावना ज्यादा है. इसमें नए हेल्थ और फिटनेस फीचर्स दिए जा सकते हैं. खासतौर पर, स्लीप एपनिया ट्रैकर भी दिया जा सकता है लेकनि टेस्टिंग के दौरान समस्या आने के चलते इस फीचर को लॉन्च करने में देरी हो सकती है. 

बैटरी लाइफ की बात करें तो इस वॉच को बेहतर किया जाएगा. नई डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के साथ वॉच की बैटरी लाअफ मौजूदा 18 घंटे से ज्यादा हो सकती है. Series 10 में S10 चिप दी जा सकती है. साथ ही watchOS 11 के साथ उपलब्ध कराई जा सकती है. इसे करीब 399 डॉलर की शुरुआती कीमत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. यह 9 सितंबर के इवेंट के तुरंत बाद प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराई जाने की उम्मीद है. वहीं, इसका शिपमेंट इस महीने के आखिरी तक शुरू हो सकता है. 

ऐसा भी कहा जा रहा है कि Series 10 को Apple Watch Series X के नाम से लॉन्च किया जा सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि यह Apple Watch का 10वां मॉडल होगा और 9 सितंबर को पेश किया जाएगा.